India News (इंडिया न्यूज),  Diwali Dhanteras : आज धनतेरस है। हर साल दिवाली के दो दिन पहले पड़ने वाले इस खास दिन का भी बड़ा महत्व है। यह बेहद शुभ दिन होता है। इस दिन लोग सोना चांदी के अलावा भी कई नई चीजें खऱीद कर घऱ लाते है। कुछ लोग आज के दिन नया फोन लेने का भी सोच रहे होंगे। अगर आप भी ऐसी कोई योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। इस आर्टकल में हम आपको कुछ नए और भारी डिस्काउंट पर लेने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.Apple iPhone 15

2.Pixel 7a 5G

3.realme narzo 60 Pro

5.Vivo V29 5G