इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Realme का सब-ब्रांड अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए एक नया ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च करने के लिए तैयार है कंपनी ने इसे DIZO Wireless Dash नाम दिया है और इसे DIZO के पहले ब्लिंक चार्ज फीचर के साथ लॉन्च किया जायेगा।
DIZO Wireless Dash एक यूनिक और प्रीमियम केवलर डिज़ाइन के साथ आता है और यह उन उपभोक्ताओं के लिए है, जो अपनी अल्ट्रा-फास्ट लाइफस्टाइल में हमेशा एक्शन में रहते हैं। आइये आगे जानते है इसके कुछ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
DIZO वायरलेस डैश को 17 मई 2022 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा, जिसकी घोषणा इसके सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से की गई है। प्रोडक्ट की कीमत, ऑफ़र और उपलब्धता सहित अधिक जानकारी की घोषणा भी लॉन्च की घोषणा तिथि पर की जाएगी।
DIZO Wireless Dash के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का दावा है कि नए डिजो वायरलेस डैश फुल चार्ज में 30 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक के साथ आएंगे। इसके अलावा, यह DIZO के पहले ब्लिंक चार्ज फीचर के साथ आता है, जो ईयरफोन को केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ आपको 10 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने में मदद करता है।
फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। कंपनी की मानें तो यूजर्स की सेफ्टी सुनिश्चित करते हुए, इसमें सेफ चार्जिंग चिपसेट भी दिया जाएगा, जो यूजर्स को शॉर्ट सर्किट से बचता है और चार्जिंग के दौरान पावर सप्लाई में स्टेबिलिटी भी रखता है। शानदार साउंड के लिए ईयरफोन्स में 11.2mm का ड्राइव होगा।
इसकी बिक्री शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी, जहां ईयरफोन्स से जुड़ा एक पेज लाइव हो चुका है। यहां इसकी कुछ तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं। इन्हें तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में लाया जाएगा। इसकी कीमत, ऑफ़र और उपलब्धता जैसी अधिक जानकारी का का खुलासा लॉन्च के मौके पर ही किया जाएगा।
ये भी पढ़े : स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ iQOO Neo 6 SE लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
ये भी पढ़े : OnePlus Nord 2T 5G हो सकता है जल्द लॉन्च, लीक्स के ज़रिये सामने आए फ़ोन के खास फीचर्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे