इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Dizo Wireless Power Neckband : Dizo ने अपना नया नेकबैंड Dizo Wireless Power के नाम से भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वायरलेस नेकबैंड में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। नेकबैंड की खासियतों की बात की जाए तो इसमें तो इसमें 11.2mm के ड्राइवर, बास बूस्ट+ मैग्नेटिक फास्ट पेयर टेक्नोलॉजी जैसे कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते है इस वाच के कुछ ख़ास फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस नेकबैंड में पंची साउंड के लिए Bass Boost+ एल्गोरिथम के साथ 11.2mm के ड्राइवर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही इस नेकबैंड में मैग्नेटिक फास्ट पेयर टेक्नोलॉजी दी गई है इसेक अलावा नेकबैंड में ENC का भी सपोर्ट मिलता है। गेमर्स के लिए इस नेकबैंड में डेडिकेटिड गेम मोड भी दिया गया है, जिसे ऑन करके आप 88ms तक की सुपर लो लेटेंसी में अपनी गेम को एन्जॉय कर सकते हैं। पानी के छींटों या पसीने से बचाव के लिए नेकबैंड में IPX4 रेट सर्टिफिकेशन मिलता है। स्मार्ट कंट्रोल बटन की सहायता से आप म्यूज़िक और कॉलिंग को कंट्रोल कर सकते है
नेकबैंड में 150mAh की बैटरी दी गई है, और कंपनी का इस पर दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करता है। नेकबैंड में आपको फास्ट चार्जिंग भी मिलती है, जो यूज़र्स को 10 मिनट के चार्ज पर दो घंटे तक म्यूज़िक सुनने की सुविधा देती है। यह ईयरफोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए दो घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं । कनेक्टिविटी के लिए इस नेकबैंड में Bluetooth 5.2V दिया गया है ।
कीमत की बात करे तो Dizo Wireless Power को आप शुरुआत में 999 रुपये में खरीद सकते हैं इसके बाद यह बढ़कर 1,399 रुपये हो जाएगी हालांकि, Dizo की वेबसाइट पर इसकी कीमत अभी भी 1,399 रुपये है। यह नेकबैंड 25 फरवरी से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इसे आप तीन कलर ऑप्शन क्लासिक ब्लैक, हंटर ग्रीन और वायलेट ब्लू कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Also Read : जाने दमदार परफॉर्मेंस वाला Oppo A76 किस देश में हुआ लॉन्च
India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में इन दिनों वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो…
Menopause: मेनोपॉज के दौरान महिलाओं के शरीर में कुछ गंभीर बदलाव आते हैं।
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच महाराष्ट्र…
India News (इंडिया न्यूज), By Poll Election Results: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर…
India News (इंडिया न्यूज),Kailash Gehlot News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने…
Bad Food for Diabetes: आजकल हमारे खान-पान की आदतें और जीवनशैली तेजी से बदल रही…