Social Media Alert: आज कल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। इसका इस्तेमाल लोग सिर्फ मनोरंजन करने के लिए ही नहीं बल्कि पैसे कमाने के लिए भी कर रहे हैं। लोग यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे कई अन्य जगहों से लोग अच्छा कमा रहे हैं। लोग अपना कंटेंट मजबूत बनाकर फॉलोअर्स बढ़ाते हैं और कमाई करनी शुरू कर देते हैं। फॉलोअर्स बढ़वाने के लिए लोग कई तरीके भी अपनाते हैं। किसी भी तरीके की परेशानी से बचने के लिए आपको इस दौरान आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
फेक फॉलोअर्स से दूर रहें
लोग सोशल मीडिया अकाउंट पर जल्दी से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं। ऐसे में लोग कई ऐसे लोगों के संपर्क में आ जाते हैं जो उन्हें फॉलोअर्स बढ़ाने के वादे करते हैं। इनमें से कई लोग फेक फॉलोअर्स देते हैं। ऐसे लोग आपसे मोटी पेमेंट लेने के बाद फॉलोअर्स तो देते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ये धीरे-धीरे करके ये आपके सोशल मीडिया अकाउंट से हटने लगते हैं, क्योंकि ये फेक होते हैं। आप अपने कंटेट को खुद से बेहतर बना कर रियल फॉलोअर्स लाएं।
पहले पेमेंट नहीं करें
अगर आपको कोई फॉलोअर्स देने की बात कहता है तो आप उसकी पेमेंट पहले से ही न करें। किसी भी फेक फॉलोअर्स के चक्कर में न पड़ें या फिर अगर आप किसी से फॉलोअर्स ले भी रहे हैं, तो पहले पैसे देने की गलती न करें।
आईडी-पासवर्ड न करें शेयर
किसी से फॉलोअर्स खरीदते समय ध्यान रखें कि अपने सोशल मीडिया अंकाउट की आईडी और उसका पासवर्ड उसके साथ शेयर न करें। ऐसा करने पर वो व्यक्ति आपके अकाउंट को हैक करके आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।