India News (इंडिया न्यूज), WhatsApp QR code feature to add people: वॉट्सऐप अक्सर अपने यूजर्स के लिए नया -नया फीचर लाता रहता है। अब वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को एक ऐसी सुविधा दी है जिसकी मदद से आप बिना नंबर दिए या मांगे WhatsApp से लोगों को जोड़ पाएंगे। पहले ऐसा था कि किसी को अपने वॉट्सऐप पर ऐड करने के लिए उसका नंबर फोन में सेव करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
इसके लिए करना बस इतना है कि आपको नंबर को ‘मैसेज योरसेल्फ’ यानि खुद के नंबर पर वॉट्सऐप में भेजना होगा। यहीं से आप उसे क्लिक कर सीधे उस व्यक्ति से जुड़ सकते हैं।
स्कैन का विकल्प
आप चाहें तो स्कैन कर भी उसे ऐड कर पाएंगे। इसके लिए सामने वाले व्यक्ति से उसका QR कोड मांगे या उसे स्कैन कर लें। Scan Code के ऑप्शन पर क्लिक कर लें। जैसे ही आप स्कैन करेंगे आपको नया कांटेक्ट दिखने लगेगा। यहां से आप उसे सेव कर लें।
यह भी पढ़ें:-
- बार- बार Smartphone का Storage हो रहा फुल, अभी करें ये रामबाण इलाज
- Bike Care Kit: 600 रुपये में बाइक केयर कीट, जाने कहां मिल रहा