India News (इंडिया न्यूज), Earbuds Boult: अगर आप भी अपने लिए कब बजट में बेहतरीन ईयरबड्स और नेकबैंड को खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो ये आपके पास बेहतरीन मौका है। बोल्ट कंपनी ने फेस्टिव सीजन से पहले ही भारत में अपने कर्व बड्स प्रो TWS और कर्व मैक्स नेकबैंड को पेश किया है। इसके साथ ही टाइप-सी फास्ट चार्जिंग के साथ यह आता है, और 10 मिनट की चार्जिंग में आपको 24 घंटे का प्लेटाइम देता है। तो चलिए जानते है इसके कीमत फीचर्स के बारे में…

कीमत

बोल्ट कर्व बड्स प्रो की कीमत की बात की जाये तो ये आपको 1,299 रुपये में मिल रहा है। इनका रेगुलर रिटेल कीमत 1,799 रुपये है। ये ऑफर आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर दिया जा रहा है। इसके साथ ही आप चाहें तो boultaudio वेबसाइट से भी से खरीद सकते हैं। इसी कीमत में ये डवाइस रियलमी टेकलाइफ बड्स 100, Mivi के डुओपॉड्स A650 व पोको बड्स को कड़ी टक्कर देता हैं।

100 घंटे तक ले सकते हैं गाने का मजा

बता दें कि, कंपनी ने हाल ही में एक और TWS BOULT Z40 Pro को भी लॉन्च किया है। कंपनी दावा करती है कि, ये वायरलेस ऑडियो की दुनिया में एक तरह का गेम-चेंजर ही है जो 100 घंटे का नॉन स्टॉप प्लेबैक ऑफर देता है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर और 100 घंटे तक गाने या फिर गेमिंग का मजा भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़े-  Israel Hamas War: गाजा के अस्पताल पर हमले का जिम्मेदार कौन? IDF ने जारी किया कुछ ऐसा वीडियो