होम / Social Media: Instagram-Facebook से हो रही कमाई, तो ऐसे निकाले पैसे

Social Media: Instagram-Facebook से हो रही कमाई, तो ऐसे निकाले पैसे

Reepu kumari • LAST UPDATED : August 10, 2023, 11:55 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Social Media: पहले सोशल मीडिया लोगों को लिए केवल मनोरंजन का साधन था। वक्त बदला और अब ये यूजर्स के लिए कमाई का जरिया बन गया है। आज कई लोग हैं जो सोशल मीडिया से करोड़ो अर्न कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हे ये तो पता होता है कि कैसे कमाई करनी है लेकिन उनके पास ये जानकारी नहीं होती है कि उन पैसों को निकाले कैसे। चलिए जानते हैं कि Instagram-Facebook से अगर आप पैसे कमा रहे हैं तो उसे निकालेंगे कैसे।

अगर आप ये सोच रहे हैं कि आप सोशल मीडिया से हुई कमाई को पेटीएम, गूगल पे, भीम ऐप के जरिए निकाल सकते हैं तो आप गलत हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि  इंटरनेशनल करेंसी को या तो डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं, या फिर इसके लिए आपको एक अलग ऐप का इस्तेमाल करना होगा। वो ऐप है PayPal।

PayPal ऐप

जब भी आप फेसबुक या इंस्टाग्राम के पैसों को निकालने का मन बनाए तो इसमें आपकी मदद करेगा ये ऐप।  उन पैसों को निकालने या पेआउट सेटअप करते हैं तो PayPal अकाउंट का ऑप्शन मिलता है।

कई यूजर्स इससे अंजान होते हैं,  लेकिन बता दें कि ये एक पैसों की ट्रांजेक्शन करने वाला ऐप है इस ऐप के जरिए आप इंटरनेशनल कमाई को आसान बना सकते हैं। इसलिए  फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होने वाली कमाई को आप इस ऐप के माध्यम से तुरंत अपने अकाउंट में पा सकते हैं।
ये काम आप घर बैठ कर भी कर सकते हैं।

फेसबुक का पेआउट सेटअप

वो यूजर जो इन-स्ट्रीम एड्स या सब्सक्रिप्शन लेते हैं उनके पास एक पेआउट अकाउंट बनाने के लिए नोटिफिकेशन आता है। ताकी आप उन पैसों को आसानी से पा सकें।  इसके सेटअप के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा;

  • सबसे पहले पेआउट सेटअप में जाएं। वहां अपना ऑफिशियल नाम, एड्रेस और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • इसके बाद बिजनेस के बेस पर टैक्सपेयर इन्फॉर्मेशन को मेंशन करें।
  • अगले स्टेप में जो भी जानकारी मांगी जाए तो उसे भर दें। जवाब चुनते वक्त सावधान रहें।
  • वहीं अगर अमेरिका के बाहर के देश को चुनते हैं, तो यहां पर अपना Applicable foreign tax आइडेंटिफाई नंबर देना होगा।
  • अगले चरण में आपको अपने फोन में Paypal अकाउंट डाउनलोड करना होगा।  ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट करें और उसे बैंक से कनेक्ट कर लें।
  • ध्यान रखें कि यहां आप को बैंक अकाउंट या पेपाल अकाउंट की डिटेल्स मांगी जाएगी।  आप दोनों में से कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके बाद जो जानकारी मांगी जाएगी  उनका एक-एक कर के जवाब दें।
  • यही सामान प्रक्रिया इंस्टाग्राम से होने वाली कमाई को भी अपने बैंक अकाउंट हासिल करने के लिए करते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Facebook यूजर्स के लिए बैड न्यूज, बंद हो जाएगा ये फीचर, जानिए कब

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

IPL 2024: LSG की हार से मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर, इन टीमों की उम्मीदें भी धूमिल -India News
Maharashtra: नासिक में दिल झकझोर देने वाली घटना, महिला ने बिल्डिंग से कूदकर दे दी जान -India News
S Jaishankar: ‘सभी पार्टी पीओके की भारत में वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध’, एस जयशंकर का बड़ा बयान -India News
Delhi Police: लॉरेंस-गोल्डी गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी -India News
Rahul Gandhi: ‘आपने पहली बार सार्वजनिक रूप से उनका…’, राहुल गांधी का पीएम मोदी के अडानी-अंबानी तंज पर पलटवार -India News
PM Modi: क्या आप कांग्रेस से नाता तोड़ेंगे? पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर डीएमके को दी चुनौती -India News
Air India Express: यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था करेगी एयर इंडिया, कंपनी में चल रही है क्रू की कमी -India News
ADVERTISEMENT