इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
WhatsApp Pay Feature: आज हम ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अनेक पेमेंट अप्प यूज़ करते है व्हाट्सप्प ने पिछले साल पेमेंट सर्विस को शुरू किया था। WhatsApp Payments फीचर को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या NPCI की साझेदारी में डिज़ाइन किया गया है और यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या फिर UPI पर आधारित पेमेंट मैथड है। व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्ज़न में आपको पेमेंट फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से आप किसी को भी व्हाट्सऐप के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं। यदि अपने अब तक इसका इस्तेमाल नहीं किया तो आज हम आपको बताये गे की इसमें रजिस्टर कैसे करना है
Also Read : WhatsApp Pay पर मिलेगा Cashback, जल्द आने वाला है नया फीचर
1. सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और Settings में जाएं और Payments पर टैप करें।
2. अब Add payment method पर टैप कर और अपना बैंक चुनिएं।
3. बैंक चुनने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा, जिसके लिए आपको Verify via SMS पर टैप करना होगा।
4. वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने का इंतज़ार करें। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी बैंक डिटेल्स नीचे पेमेंट मैथम में एड हो जाएंगी।
1. व्हाट्सऐप चैट ओपन करें और अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें।
2. अब Payment पर टैप करें और जितना अमाउंट किसी को भेजना है उसे टाइप करके इंटर कर दें।
3. अब UPI पिन डालें और पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें।
1. व्हाट्सऐप ओपन करें और सेटिंग्स में जाकर पेमेंट्स पर टैप करें।
2. अब New Payment और फिर Send to a UPI ID टैप करें। उसके बाद UPI ID डालकर वेरिफाई करें।
3. यूपीआई आईडी वेरिफाई होने के बाद अमाउंट डालकर इंटर करें।
4. पेमेंट प्रक्रिया पूरी करने के लिए UPI पिन डालें।
Also Read : Redmi ने 16 जीबी रैम वाला गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…