इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Easy Ways to Speed Up Your Internet in 2022 इंटरनेट भी आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चूका है। पर वहीं इंटरनेट की स्लो स्पीड किसी को भी पसंद नहीं है। इंटरनेट की स्पीड स्लो होने पर कई बार हमारे कोई काम रुक जाते हैं जिसके कारण बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपके मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। उन्हीं में से एक तरीका यह है कि आप मोबाइल के नेटवर्क सेटिंग रिसेट करना होगा। इस ट्रिक के जरिये आप आपने मोबाइल इंटरनेट की स्पीड को कई गुना बढ़ा सकते है।
आमतौर पर इंटरनेट की स्पीड इसलिए स्लो हो जाती है क्योंकि आपका डिवाइस धीमे नेटवर्क बैंडविड्थ को पकड़ने लगता है। नेटवर्क प्रोवाइडर अलग-अलग बैंडविड्थ के नेटवर्क रिलीज करते हैं जिसमें 3G, 4G और एलटीई शामिल हैं।
कई बार आपका फोन ऑटोमेटिकली लोअर बैंडविथ पर स्विच कर जाता है, ताकि आप लगातार इंटरनेट से कनेक्ट रहें। हालांकि, कई बार ऐसा देखा गया है कि रेंज में वापस आने के बावजूद फ़ोन हायर बैंडविड्थ वाले नेटवर्क पर ऑटोमेटिक स्विच नहीं होता है। ऐसे में आपको अपना मोबाइल नेटवर्क सेटिंग रिसेट करना चाहिए, जिससे आपको सही इंटरनेट स्पीड मिल पाए।
कई बार इंटरनेट स्लो होने की वजह ना तो नेटवर्क लेवल और ना ही डिवाइस होता है। कई बार हम ऐसे स्थान पर होते हैं जहां या तो आस पास कोई फोन टावर नहीं होता या फिर ज्यादा लोगों की मौजूदगी के कारण एक ही टावर पर ज्यादा लोड पड़ जाता है। ऐसे में आपके नेटवर्क प्रोवाइडर को सही नेटवर्क स्पीड देने में समस्या हो जाती है। इस स्थिति में बताइ गई ट्रिक काम नहीं आये गई
Easy Ways to Speed Up Your Internet in 2022
Also Read : Oppo K10 की भारत में लॉन्चिंग हुई कंफर्म, मिल सकते हैं ये शानदार फीचर्स
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…