होम / Electric Crackers: इस दिवाली पर जमकर चलाएं ये इलेक्ट्रिक पटाखें नहीं होगा पॉल्यूशन का खतरा, जानें इनके कीमत

Electric Crackers: इस दिवाली पर जमकर चलाएं ये इलेक्ट्रिक पटाखें नहीं होगा पॉल्यूशन का खतरा, जानें इनके कीमत

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 21, 2023, 11:22 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Electric Crackers: इस दिवाली को स्पेशल बनाने के लिए अक्सर लोग लाइट्स, दीया और पटाखें का इस्तेमाल करते हैं । लेकिन यह बात हर किसी को बता होता है कि पटाखों से हमारे पर्यावरण को काफी ज्यादा नुकसान होता है और साथ ही इसकी वजह से आग लगने का भी खतरा ज्यादा होता है। वहीं ऐसा अक्सर होता है कि हर दिवाली पर कहीं न कहीं आग लगने या फिर हादसे के मामला सामने आता ही है।

इलेक्ट्रिक पटाखें का करें इस्तेमाल

ऐसे में यह ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी होता है कि आप ऐसे पटाखें चलाएं कि पर्यावरण को भी नुकसान ना हो और आग लगने का भी खतरा कम हो। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन से ऐसे पटाखें होते हैं जिन्हें आप इस दिवाली पर जलाकर खुशियां मना सकते हैं। यहां पर हम जिन पटाखों की आज बात कर रहे हैं वह इलेक्ट्रिक पटाखे हैं जिससे न आग लगने की टेंशन होती है और न ही पॉल्यूशन की चिंता।

कैसे होते हैं इलेक्ट्रिक पटाखें

इस दिवाली आप इलेक्ट्रिक पटाखें को जलाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में बनाए रखने में एक अपना कदम उठा सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक पटाखे एक साउंड स्विच के साथ बाजार में आते हैं। आपको इस बॉक्स में लड़ी क्रैकर साउंड वाले पटाखे मिलते हैं। इलेक्ट्रॉनिक पटाखों में आपको पटाखों की आवाज और पर्यावरण प्रोटेक्शन, एलईडी रेड लाइट रिमोट के साथ होती है।

इलेक्ट्रिक पटाखों की कीमत

इनकी कीमत की बात करें तो ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है लेकिन आप इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 40 प्रतिशत के साथ डिस्काउंट के साथ केवल 2,999 रुपये में बाजार से खरीद सकते हैं। आप चाहें तो इस इलेक्ट्रिक पटाखे के बॉक्स को दिवाली से पहले ही ऑर्डर कर सकते हैं। इससे ये आपके घर पर दिवाली से पहले ही डिलीवर हो जाएगा। इन इलेक्ट्रिक क्रैकर्स को आप नो कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। आपको इसमें मंथली केवल 135 रुपये का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.