इंडिया न्यूज (India News): (Electric Scooter Prices Hike)भारतीय बाजार में हमेशा से दो पहिया वाहनों का डिमांड है। इसी वजह से Electric Scooters बाजार में आने के बाद भारतीय बाजार में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लोग खुब पसंद कर रहे हैं। जो लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर  खरीदना चाहते हैं, या खरीदने को सोच रहें है उनके लिए बड़ी खबर है। बता दे 1 जून 2023 से जो भी ग्राहक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेंगे उन्हें पहले की तुलना ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। बता दे केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर दी जाने वाली FAME 2 सब्सिडी को घटाने का फैसला लिया है जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। सब्सिडी के कम होने की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा। FAME सब्सिडी के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर दी जाने वाली सब्सिडी की राशि को15 हजार रुपये प्रति kWh से कम कर 10,000 रुपये प्रति kWh किया जाएगा। इस प्रकार, कोई अभी ओला, एथर, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब या कोई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदता तो वह 35,000 रुपये तक बचा सकता है।

क्या है फेम 2 सब्सिडी

FAME (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स इन इंडिया) योजना को पहली बार 2015 में इको फैरन्ली वाहनों के उत्पादन और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए लाया गया था। इसका दूसरा चरण 1 अप्रैल, 2019 को शुरू किया गया था, और शुरुआत में यह मार्च 2022 तक वैध था, लेकिन अब इसे 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

सब्सिडी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया उद्योग को दिया बढ़ावा

सरकार ने सब्सिडी के रूप में FAME 2 योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की। इसके अलावा, भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन को 10,000 रुपये प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया। जून 2021 में इलेक्ट्रिक वाहनो के अधिकतम सीमा की लागत का 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी गई।। जिसने इलेक्ट्रिक दोपहिया उद्योग को बहुत बढ़ावा दिया।

सब्सिडी पर अधिकतम कैप को घटाकर कर दिया जाएगा 15 प्रतिशत

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर दी जाने वाली FAME सब्सिडी को 1 जून, 2023 से मौजूदा 15,000 रुपये प्रति kWh से घटाकर 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया जाएगा। इसके अलावा, सब्सिडी पर अधिकतम कैप को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया जाएगा जो की वर्तमान एमआरपी का 40 प्रतिशत है।

इतनी बढ़ सकती हैं कीमतें

ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और बजाज ऑटो जैसे कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे अगले महीने अपने उत्पादों की कीमतों में बढोतरी करेंगे और अन्य निर्माता भी आगे इसको अपना सकते हैं। सब्सिडी में कटौती की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में 25,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।ओकाया ब्रैंड के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज की कीमत में भी 1 जून से इजाफा होने वाला है। बता दें कि कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि 1 जून 2023 से इस स्कूटर की कीमत में 45 हजारु रुपये तक का इजाफा देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े-http://भारत में लॉन्च हुई मैकलारेन आर्टुरा हाइब्रिड, जाने इसके कीमत के बारे में

ये भी पढ़े-http://BMW की नई लग्जरी कार Z4 M40i भारत में लॉन्च, जाने इसकी ये खासियत

ये भी पढ़े-http://सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच, एक बार फुल चार्ज करने पर 212 किमी की दूरी करेगा तय