India News(इंडिया न्यूज),Electric Scooters: त्योहार के सीजन में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के का सोंच रही है। तो ये खबर आपके लिए है। जहां त्योहारों का मौसम नए वाहनों को खरीदने के लिए एक शुभ समय माना जाता है और इनकी बिक्री बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता भी आकर्षक छूट की पेशकश कर रहे हैं। वहीं इसी बात को मद्देनजर रखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर भी भारी छूट मिल रही है। जानिए कौन-कौन से स्कूटर पर चल रहा है छूट
ओला इलेक्ट्रिक अपनी रेंज में किसी भी ई-स्कूटर पर ग्राहकों को 24,500 रुपये तक का खरीद लाभ दे रही है। जबकि वर्तमान में, ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में S1X, S1 एयर और S1 प्रो शामिल हैं। इस ऑफर के तहत नए ओला एस1 प्रो 2nd Gen पर 7,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 5 साल की बैटरी वारंटी के साथ पेश किया गया है और S1 एयर पर वारंटी बढ़ाने पर 50 प्रतिशत की छूट है। ओला इलेक्ट्रिक 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिससे ग्राहक अपने पुराने पेट्रोल स्कूटरों को कंपनी से चेक किए जाने के बाद स्वैप कर सकते हैं। बता दें कि, पार्टनर क्रेडिट कार्ड के साथ फ्लेक्सिबल ईएमआई ऑफर के लिए, ओला इलेक्ट्रिक 7,500 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है।
एथर एनर्जी अपनी पूरी रेंज पर ऑफर्स पेश कर रही है, जिसमें 450, 450x 2.9kWh और 450x 3.7kWh शामिल है। कंपनी अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450 पर 5,000 रुपये का फ्लैट फेस्टिव बेनिफिट ऑफर दे रही है। इसके साथ ही 1,500 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर और ग्राहक के पुराने स्कूटर पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है. सभी लाभों के साथ, 450s 86,050 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जबकि मिड-रेंज 450X 2.9 kWh 1,500 रुपये के कॉरपोरेट डील और 40,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है। सभी छूटों के बाद, 450X की कीमत 101,050 रुपये है, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन 450X 3.7 kWh भी 450X 2.9 kWh के समान ऑफर्स के साथ उपलब्ध है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 110,249 रुपये है।
वहीं बात इस लिस्ट में आखिरी में आने वाला स्कूटर है iVoomi, जिसकी कीमत क्रमशः 91,999 रुपये और 81,999 रुपये के डिस्काउंट वाले कीमत पर JETX और S1 को पेश कर रही है। जबकि जेईटीएक्स और एस1 की मूल कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 84,999 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को 10,000 रुपये के अतिरिक्त लाभ भी प्रदान कर रही है। जिसमें असिस्ट उपकरण, हेलमेट आदि शामिल हैं. इसके अलावा, आईवूमी आरटीओ शुल्क भी कवर कर रही है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: उत्तर प्रदेश के मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को भी लॉरेंस…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…