India News (इंडिया न्यूज), Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और एक्स (पुराना नाम ट्विटर) के मालिक एलन मस्क इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। कभी एक्स में बदलाव को लेकर तो कभी हमास को इंटरनेट की सुविधा देने को लेकर। अब एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। इस बार आप वजह जानेंगे जो चौंक जाएंगे। जानते हैं क्यों मस्क ने सोशल मीडिया में चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है। मस्क इन दिनों बड़ी-बड़ी कंपनियों को उनके नाम बदलने के लिए मोटे पैसे ऑफर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने विकिपीडिया के सामने ऐसा प्रस्ताव रखा था। अब वह फेसबुक के नाम लेकर कंपनी के ऑनर मार्क जुकरबर्ग के सामने एक ऑफर रख चुके हैं। जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग है।
ये नाम रखने का प्रस्ताव
द BabylonBee की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक का नाम बदलकर ‘फेसबूब’ रखने की सलाह दी है। अगर मार्क ऐसा करते हैं तो मस्क उन्हें 1 बिलियन डॉलर की मोटी रकम भी प्रदान करेंगे। ‘रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने कहा कि ‘सोचिए कि हर कोई ‘फेसबूब’ पर लॉग इन करके कितना खुश होगा। मैंने पहले ही नई साइट के लोगों के लिए कुछ बेहतरीन विचार लिख लिए हैं। अगर मैं खुद ऐसा कहूं तो वे बहुत अच्छे हैं। मानवता के लिए कंपनी के लोगो को बस थोड़ा अच्छा करने की जरूरत है जो मैं कर लूंगा।’
Also Read:-
- स्मार्टफोन में मिल रहे ये संकेत, कहीं हैक तो नहीं हुआ, ऐसे करे चेक
- दमदार फीचर्स के साथ आ रहा वनप्लस का नया फोन? कीमत बस इतनी
- लैपटॉप की स्पीड हो गई है स्लो, तो अपनाए ये टिप्स, बढ़ेगी रफ्तार