India News(इंडिय न्यूज),Elon Musk: चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई और इसके सीईओ सैम ऑल्टमैन के लिए अच्छी खबर है। जहां टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने फरवरी में दायर मुकदमा वापस ले लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि टेसला के सीईओ मस्क ने आरोप लगाया था कि ओपनएआई ने मानवता के लाभ के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विकसित करने के अपने मूल मिशन को पीछे छोड़ दिया है। अब यह केवल पैसा बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसके साथ ही एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने लोगों के कल्याण के लिए एआई सिस्टम बनाने के अपने लक्ष्य से समझौता किया है।

ऑल्टमैन लेंगे चैन की सांस

इसके साथ ही यह मुकदमा खास तौर पर ओपनहैकल्स के सीईओ सैम ऑल्टमैन और अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन के खिलाफ दायर किया गया था। इसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी ओपन-सोर्स इकाई बनने के बजाय माइक्रोसॉफ्ट की क्लोज्ड-सोर्स सहायक कंपनी बन गई है।

Vande Bharat: लखनऊ में वंदे भारत एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रियों की उमड़ी भीड़, रेलवे ने दिया ऐसा रिएक्शन -IndiaNews

जानें क्या था केस

इसके साथ ही सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में दायर एक फाइलिंग के अनुसार, मस्क के वकीलों ने कैलिफोर्निया स्टेट कोर्ट से फरवरी में फाइलिंग को खारिज करने के लिए कहा था। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने केस को वापस भेजने के लिए क्या कारण बताए थे। दिलचस्प बात यह है कि आज सुपीरियर कोर्ट के जज ओपनहैकल्स का पक्ष भी सुनने वाले थे।

मस्क ने क्यों लिया केस वापस

मिली जानकारी के अनुसार मस्क ने बिना किसी पूर्वाग्रह के केस वापस ले लिया है। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि वह इसे कभी भी फिर से दायर कर सकते हैं। यह मुकदमा मस्क के ओपनहैकल्स के लंबे समय से चले आ रहे विरोध का नतीजा है। मस्क इस लोकप्रिय कंपनी के सह-संस्थापक थे। मस्क के अलग होने के बाद ओपनहैक को माइक्रोसॉफ्ट से अरबों डॉलर की उम्मीद जगी और आज यह सम्मानजनक मूड का चेहरा बन गया है।

Russian Army: रूसी सेना में भारतीयों की भर्ती पर पूरी तरह लगे रोक, दो नागरिकों की मौत पर विदेश मंत्रालय ने दी ये चेतावनी-Indianews

मस्क की जज से अपील

मुकदमे में मस्क ने जज से अपील की थी कि ओपन डोज को अपने शोध और तकनीक को जनता के लिए उपलब्ध कराने के लिए बाध्य किया जाए। इसके साथ ही अपील में माइक्रोसॉफ्ट और अन्य को जीपीटी-4 और इसके लक्षणों या मोटापे सहित मोटापे का इस्तेमाल करके उससे लाभ कमाने से रोकने की बात भी कही गई थी। आपको बता दें कि मस्क ने पिछले साल जुलाई में अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दोषपूर्ण XAI लॉन्च किया था।