India News (इंडिया न्यूज), Elon Musk Acusses Justin Trudeau: क्रिमिनल्स का पनाहगार और खालिस्तानियों का आका कनाडा इन दिनों अपनी करतूतों से दुनियाभर में फजीहत करा रहा है। अब कनाडा, स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क के निशाने पर आ गया है। मस्क ने कनाडा में ‘अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने’ का आरोप जस्टिन ट्रूडो सरकार पर लगाते हुए आलोचना की है। आईए जानते हैं क्यों।
दरअसल मस्क ने एक्स पर कुछ लिखा कि , “ट्रूडो कनाडा में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। शर्मनाक है। ”
आपको बता दें कि कनाडा सरकार के एक हालिया आदेश के बाद एलन मस्क की ने यह ट्वीट किया है। कनाडा सरकार ने जो नया आदेश दिया है उसमें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को सरकार के साथ औपचारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन करने को अनिवार्य होगा।
इस बीच मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर एलन मस्क कनाडा से क्यों इतने खफा हैं। तो चलिए इसका जवाब जानते हैं। दरअसल कनाडाई सरकार हाल ही में जो आदेश दिया है वो मस्क के लिए नाराजगी का कारण बन गया है। आदेश के मुताबिक कनाडा में किसी भी तरह के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म शुरू करने से पहले सरकार को जानकारी देनी होगी। इतना ही नहीं सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म को कनाडा में अपने गतिविधियों की भी जानकारी सरकार को देनी होगी।
साथ ही सरकार ने यह साफ कर दिया है कि 1 करोड़ डॉलर सालाना कमाने वाली ऑनलाइन प्लेटफार्म को 28 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने का आदेश दिया है। जब सरकार का यह आदेश आया तो एक्स पर एक पत्रकार की ट्वीट का जवाब देते हुए एलन मस्क ने कनाडा पर निशाना साधा।
जान लें कि ट्रूडो पर अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने के पहले भी कई आरोप लगे हैं। साल 2022 में कनाडा के इतिहास में पहली बार आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया गया। तब वैक्सीन की अनिवार्यता को लेकर ट्रक ड्राइवरों के विरोध को दबाने के लिए अपनी सरकार को ज्यादा शक्तियां ट्रूडो ने दी थी।
ये भी पढ़ें:
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के पहले सीजन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय स्तर…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पिछले कुछ दिनों…
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में पहले दिन अपने चौथे…