India News (इंडिया न्यूज़), Elon Musk: दुनिया के बेहद अमीर और एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर चर्चा में बने रहते हैं या चर्चे में बने रहने के लिए ऐसे बयान और कारनामें करते हैं ये तो खैर वही जानें। उनके और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के बीच हल्कि नोकझोक सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है। हाल ही में दोनों आपस में हुए केज फाईट के लिए बहुत ज्यादा सुर्ख़ियों में थे। अब एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसकी चर्चा हो रही है। जो कि मेटा के मालिक को शायद ही अच्छा लग सकता है। जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा है।
Instagram की तुलना एडल्ट वेबसाईट से
हाल ही में एक यूजर ने एक्स पोस्ट पर एक सवाल पूछा था। जिसके जवाब में एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग के प्लेटफार्म Instagram को एक एडल्ट वेबसाइट से कम्पेयर कर दिया है। एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर DogeDesigner नाम के यूजर ने लिखा कि मेटा के इंस्टाग्राम और एडल्ट वेबसाइट ओनलीफैंस में क्या अंतर है? बस नाम का फर्क है। ये वही अकाउंट है जिसे मस्क खुद भी फोलो करते हैं। इस यूजर के जवाब में मस्क ने लिखा कि लगभग दोनों एक जैसे हैं। मस्क ने Preety Much वर्ड यूज किया।
- Elon Musk का नया AI टूल ‘Grok’ ChatGPT से कैसे अलग है? यहां समझें
- दिवाली पर पटाखों से ऐसे करें अपनी कार को प्रोटेक्ट, बाल भी बांका नहीं होगा
- ये हैं Jio के ऐनुअल प्लान, एक बार करें रिचार्ज, साल भर उठाएं लुत्फ