India News (इंडिया न्यूज़), Emergency Alert Severe: पिछले महीने से कई लोगों के फोन पर सरकार एक इमरजेंसी मैसेज भेज रही है। यह सरकार और दूरसंचार विभाग द्वारा emergency alerts सर्विस की टेस्टिंग की जा रही है। पहले यह केवल  एंड्रॉइड यूजर्स को ही मेसेज मिल रहा था।  अब बीते 10 अकटूबर को iPhone यूजर्स को भी ये अलर्ट भेजा गया। लेकिन इस बीच कई लोग हैं जिन्हें अब तक यह संदेश नहीं मिलै हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आपको अपने फोन में अभी ही सेटिंग कर लेना चाहिए।

क्या करें

  • इसे मैन्युअल ऑन किया जा सकता है।
  • आईफोन यूजर्स फोन की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक कर Government Alerts को ऑन कर सकते हैं।
  • एंड्रॉयड फोन में भी यह किया जा सकता है। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर Safety and Emergency पर क्लिक कर लेना है। अब यहां से इमरजेंसी SOS अलर्ट्स वाले टॉगल को ऑन कर देना है।

इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम के बारे में

इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम क्या है इसके बारे में भी जान लें। दरअसल मोबाइल पर एक अजीब सी आवाज के साथ मैसेज आता है। जिसमें आपात स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी। इसे सरकार और दूरसंचार विभाग ने मिलकर बनाया है। इसकी मदद से मोबाइल यूजर्स को आगामी प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति के बारे में सूचना दी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें:-

Twitter पर भद्दे कमेंट्स से फटाक से पाएं छुटकारा, बस कर लें यह सेटिंग ON