Google Pixel 6 Series

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Google Pixel 6 Series को भले ही लॉन्च को आधा साल हो गया हो, लेकिन Google Pixel 6 सीरीज में अभी भी फेस अनलॉक फीचर नहीं है। वहीं अब लीक्स में ऐसी खबरे सामने आ रही है कि कंपनी अपने फोन में जल्द ही फेस अनलॉक फीचर को पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसे भविष्य के सॉफ़्टवेयर अपडेट के रूप में पिक्सेल 6 फोन में दे सकती है, लेकिन अभी के लिए कोई रिलीज समय सीमा नहीं है।

इस कारण नहीं दिया अपडेट

Google Pixel 6 Series

कुछ अन्य रिपोर्ट की मने तो Google भविष्य के पिक्सेल फोन के लिए यह अपडेट जल्द ही रोल आउट कर सकता है। पिक्सेल 6 डिवाइस पर फीचर का परीक्षण फ़िलहाल चल रहा है। पुराने लीक्स में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Pixel 6 में फेस अनलॉक फीचर की टेस्टिंग के दौरान फ़ोन बहुत बहुत अधिक बैटरी ड्रेन कर रहा था, यही मुख्य कारण है कि Google ने अभी तक इस फीचर को पूरी तरह से रिलीज़ नहीं किया है । ( Face Unlock feature in Google Pixel 6 Series )

Also Read : 200MP कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा Motorola Frontier, जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स

Connect With Us : Twitter | Facebook