India News (इंडिया न्यूज़), FASTag: जब से FasTag का सिस्टम आया है तब कई सारे सवाल बाइक या कार चलाने वालों के बीच उठ रहे हैं। कुछ लोग कहते हैं यह लेना बहुत जरुरी है नहीं तो नुकसान हो सकता है, तो वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर यह नहीं रखते हैं तो सजा भी हो सकती है। चलिए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।
पहले अक्सर सड़क पर गाड़ी चलाते टाइम टोल भरने के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता था। वक्त बदला और आ गया इस समस्या का समाधान फास्टैग के रूप में। इसने टोल भरने की प्रक्रिया को आसान बना दिया। आपको बता दें कि फास्टैग कार की विंडशील्ड पर चिपका होता है। जिससे वो टोल बूथ पर खुद स्कैन हो जाता है। स्कैन होते ही फास्टैग से कनेक्टेड अकाउंट से पैसे कट जाते हैं।
ये तो रही कार की बात क्या बाइक पर भी यह नियम लागू होता है। अब सवाल ये भी उठता है कि बाइक राइडर क्या करें, फास्टैग कैसे ले सकते हैं और टोल का भुगतान कैसे कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन सवालों का जवाब।
राहत की बात ये है कि बाइक राइडर्स को कोई फास्टैग लेने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय, वो एक स्मार्ट कार्ड खरीद सकते हैं। जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इसे ईयरली रिचार्ज किया जा सकता है। कुछ लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या बाइक के लिए कोई टोल है?
तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकार की नीति के मुताबिक, 1 पीसीयू (Passenger Car Unit-PCU) से कम के व्हीकल को टोल टैक्स का भुगतान करने में छूट दी गई है। बाइक या कोई भी टू व्हीलर कार के आधे के बराबर या उससे भी कम होती है।
यह भी पढ़ें : क्या ऑनलाइन अल्कोहल मंगवा सकते हैं या नहीं, जानिए
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…