इंडिया न्यूज़, Gadgets News : ऐपल कंपनी शुरू से ही अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है अपनी स्मार्ट वॉच और फोन में ऐसे फीचर्स लेकर आती रही है ,जिसे देखकर कोई भी यूजर उसे किसी भी कीमत पर खरीदने को तैयार हो जाता है। ऐसे ही ऐपल ने अब एक बार फिर धमाल मचा देने वाली नई स्मार्ट वॉच सीरीज 8 लॉन्च करने की घोषणा की है। कहा जा रहा है कि इस नई सीरीज की स्मार्ट वॉच में मानव शरीर के बुखार को मापने की भी क्षमता होगी। इस वॉच में बॉडी के टेंपरेचर को मापने के लिए भी सेंसर दिया जाएगा। जिसे यह पता चल पाएगा की इंसान को बुखार है या नहीं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

वहीं ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस वॉच का सेंसर बॉडी के बिलकुल सही तापमान का पता नहीं लगा पाएगा लेकिन फिर भी यह इतना पता लगा सकता है कि शरीर में बुखार है या नहीं। अगर वॉच से बुखार होने की जानकारी मिलती है तो यूजर डॉक्टर से या फिर थर्मामीटर की सहायता से सटीक जानकारी प्राप्त कर सकता है।

सेंसर की टेस्टिंग जारी

रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार अभी टेंपरेचर सेंसर की कंपनी में टेस्टिंग चल रही है, जिसमें पास होने के उपरांत ही इस सेंसर को सीरीज़ 8 की ऐपल वॉच में शामिल किया जा सकता है। कहा जा रह है कि इस सेंसर का स्पोर्ट अभी आने वाली ऐपल वॉच SE में नहीं दिया गया। इसी बीच खबर आ रही है कि कंपनी स्ट्रीम स्पोर्ट एथलीट के लिए भी रफ स्मॉर्ट वॉच को पेश कर सकती है। हालांकि यह पहली बार नहीं है की बॉडी टेंपरेचर सेंसर लाने की बात कही जा रही है इससे पहले भी कई बार ऐसी बात सामने आई है कि बॉडी का तापमान मापने वाला सेंसर घड़ी में आएगा, जून 2021 में भी ऐसा सेंसर आने की खबरें सामने आई थी।

ऐपल वॉच सीरीज 8 में हो सकते हैं ये बदलाव

हार्डवेयर में बदलाव की बात करें तो इस वॉच के हार्डवयेर में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला, हालांकि इसके प्रोसेसर का प्रदर्शन भी A6 और S7 के समान ही हो सकता है। लेकिन अबकी बार इस वॉच में हेल्थ टेस्टिंग करने के कुछ ऑप्शन मिल सकते है यह वॉच इस बार पहले से भी अच्छी तरह से ह्रदय गति का पता लगा सकती है और साथ ही शरीर के तापमान को भी माप सकती है ऐसी ऑप्शन यूजर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकते है।

ये भी पढ़े : लावा ब्लेज़ इंडिया में 7 जुलाई को होगा लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स

ये भी पढ़े : मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 अल्ट्रा SoC के साथ Xiaomi 12T जल्द होगा लॉन्च, जानिए लीक डिटेल्स

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube