इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

फोन चोरी होना आज-कल आम बात हो गई है। लेकिन इसे आम बात मानकर नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। वाजिब है कि फोन को चोरी होने से रोका तो नहीं जा सकता है। लेकिन अगर फोन चोरी हो जाएं, तो इसे वापस जरूर पाया जा सकता है। इस काम में Google आपकी मदद कर सकता है। दरअसल Google Play Store पर एक ऐप Google Find My Device मौजूद है, जो चोरी हुये फोन को ढूढ़ने में आपकी मदद करेगा। हालांकि यह एंड्राइड डिवाइस पर ही काम करेगा। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल

Find My Device अप्प क्या है

Find My Device गूगल की एक सर्विस app है जो Google मैप के उपयोग से फोन, टैबलेट और घड़ियों जैसे एंड्रॉइड डिवाइस यदि खो जाए तो आप आसानी से इस एप्लिकेशन की मदद से लोकेशन का पता लगा सकते है। Find My Device Google Play प्रोटेक्ट का एक हिस्सा है, जो आपके फ़ोन को malicious content से बचाने के लिए डिज़ाइन की गई सर्विस है।

Find My Device App को स्मार्टफोन में सेटअप कैसे करे

  • फाइंड माई डिवाइस ऐप ज्यादातर फोन में पहले से ही इंस्टॉल मिलता है लेकिन यदि आपके स्मार्टफोन में यह इंस्टॉल नहीं है तो आप इसे मैनुअल डाउनलोड कर के सेटअप भी कर सकते हैं।
  • यदि आप Find My Device ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये बहुत ही आसान है। इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो कीजिए।
  • Find My Device ऐप को डाउनलोड करने का आसान तरीका है आप सीधे Play store Or App Store पर जाएं और Find My Device सर्च करे। यहां से आप सीधे Find My Device ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
  • ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपके गूगल अकाउंट से इसे साइन अप करने कि जरूरत है। यदि आपके पास एक से ज्यादा गूगल अकाउंट होगे तो आपको सभी अकाउंट का एक पॉपअप दिखाई देगा।
  • आप जिस अकाउंट से find my device ऐप को जोड़ना चाहते है उसको अपने अकाउंट से कनेक्ट कर सकते है। आपको आगे  पासवर्ड डालकर लोकेशन एसेस allow करना होगा।
  • अब आपका find my device ऐप आपके स्मार्टफोन में सेटअप हो चुका है। आइए अब जानते है कि find my device ऐप काम कैसे करता है?

कैसे करेगा काम

  • अगर आपका फोन चोरी हो जाएं, तो सबसे पहले किसी भी दूसरे स्मार्टफोन में Google Find My Device ऐप को डाउनलोड करना चाहिए।
  • इसके बाद Google Find My Device ऐप को ओपन करें। फिर चोरी हुये फोन में लॉग-इन Gmail को Google Find My Device ऐप में लॉग-इन करें।
  • इसके बाद चोरी हुये फोन की लाइव लोकेशन पता चल जाएगी, जिससे फोन को ट्रैकर किया जा सकेगा।साथ ही जानकरी मिल जाएगी कि आपके फोन में कितने प्रतिशत बैटरी बची है।
  • इसके Google Find My Device ऐप में तीन अन्य ऑप्शन Play Sound, Secure Device और ERASE Device दिये गये हैं।
  • Play Sound ऑप्शन की मदद से फोन को रिंग करा सकते हैं. फिर फोन साइलेंट में ही क्यों ना हो। साथ ही Secure Device की मदद से चोर को मैसेज भेजकर फोन भेजने को कह सकते हैं। तीसरा ऑप्शन Erase Device है, जिससे फोन के जरूरी डॉक्यूमेंट और फोल्डर को डिलीट किया जा सकता है।