इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Fire Boltt Ninja Call 2 Smartwatch अपनी फ्लैगशिप निंजा सीरीज की पहली कॉलिंग वॉच के बाद अब कंपनी ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Ninja Call 2 को लॉन्च कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर यह वाच ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, रेड और सिल्वर कलर ऑप्शन में 2,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध है। वाच में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। वाच के डिज़ाइन पहले लॉन्च हुई Ninja Call से भी शानदार है। आइए जानते है इसके कुछ ख़ास फीचर्स ।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो वाच में 1.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। वाच में इन बिल्ट 200 से भी ज्यादा वॉच फेसेज मिलते है। वाच के ख़ास फीचर की बात करे तो इसमें हमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिलेगा। कंपनी ने इस वाच में इनबिल्ट माइक्रोफोन और एक स्पीकर भी इनस्टॉल किया है। क्विक डायल पैड की सहायता से आप इसमें आसानी से कॉल कर सकते है साथ ही इसमें हिस्ट्री और सेव कॉन्टैक्ट का भी ऑप्शन मौजूद है।
हेल्थ फीचर्स की बात करे तो वॉच में आपको 24×7 हार्ट रेट सेंसर SpO2 मॉनिटर के साथ स्लीप ट्रैकिंग जैसे शानदार फीचर देखने को मिलते हैं । इसके अलावा Fire Boltt Ninja Call 2 में मेडिटेटिव ब्रीदिंग के लिए इंटीग्रेटेड ब्रीद मोड दिया गया है। कंपनी ने स्पोर्ट्स फीचर में भी कोई कंजूसी नहीं की है इसमें आपको बैडमिंटन, क्लाइंबिंग, साइकलिंग और रनिंग समेत 27 स्पोर्ट्स अलग अलग तरह के मोड मिलते हैं ।
IP67 रेटिंग वाच को वाटरप्रूफ बनती है साथ ही इस वॉच में काफी पावरफुल बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इस वॉच में दी गई बैटरी फुल चार्ज होने पर नॉर्मल यूज में 10 दिन तक चलती है। जबकि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 5 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। यूजर के एंटरटेनमेंट का ध्यान रखते हुए इसमें आपको प्री-लोडेड गेम्स भी मिलती हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Zika Virus: राजस्थान में पहली बार जीका वायरस के कारण एक…
India News (इंडिया न्यूज), Death Of Buffaloes: मध्य प्रदेश में सागर जिले के शाहगढ़ थाना…
Sonic Boom in Universe: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में अब तक का सबसे शक्तिशाली सोनिक बूम…
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…