इंडिया न्यूज़, Gadget News: भारत की कंपनी फायर-बोल्ट ने अपनी सबसे प्रचलित समार्टवॉच सीरीज की वॉच लॉन्च कर दी है। इसे भारत में Ring-3 Smartwatch के नाम से पेश किया गया। रिंग-3 स्मार्टवॉच में 1.8 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इस वॉच की खास बात यह है की यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग से भी लेस है।
फायर-बोल्ट के सह-संस्थापक आयुषी किशोर और अर्णव किशोर ने जानकारी देते हुए कहा कि यह वॉच इसे पहली सीरीज की वॉच और स्मार्टनेस के फ़ीचरस को मिलकर बनाई गई है। यह वॉच अपने पहले मॉडल की तुलना में 118 स्पोर्ट्स मोड के साथ स्पोर्टियर है। जो सभी तरह के फिटनेस लक्ष्यों को पूरा करने में भी सक्षम है।
यह वॉच पांच रगों सिल्वर, गोल्ड, ग्रे, नेवी, काला और रोज़ गोल्ड और इसके साथ ही कंपनी बेहतर टच सैंपलिंग रेट दे रही है। यूजर का अनुभव अच्छा रखने के लिए वॉच में उन्नत कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। आईडीसी और अन्य शोध रिपोर्टों के अनुसार इस कंपनी ने भारत में पिछले 2 सालो से अधिकतम वृद्धि दर्ज की है।
अगर फायर-बोल्ट रिंग -3 सीरीज की वॉच की कीमत कि बात करें तो यह वॉच 3499 रुपये में मिलने वाली है। अगर यूजर इस वॉच को खरीदना चाहता है तो इसे 3 जुलाई के बाद amazon.in और fireboltt.com इन ई-कॉमर्स साइट पर जाकर इसे खरीद सकते है। कुछ अन्य फीचर की बात करें तो यह वॉच में कैमरा कंट्रोल के साथ-साथ ड्रिंक वाटर रिमाइंडर और म्यूजिक कंट्रोल का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़े : Tata Play और Google का सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च, मिलेगा HDR और नाइट विजन का सपोर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
CM Yogi Praised After Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
वहीं इसके अलावा ब्रिटेन दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली देश है। इसे बाद नंबर जापान…
India News(इंडिया न्यूज) Jharkhand Result: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए…
India News (इंडिया न्यूज),UP Police Constable Cut Off: UP के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव…
Navjot Singh Sidhu: सिद्धू ने बताया कि नवजोत कौर की रिकवरी में आयुर्वेद और प्राकृतिक…
India News(इंडिया न्यूज), UP News: हापुड़ के जिला महामंत्री भाजपा नेता पुनीत गोयल की बंद…