Flipkart Big Saving Days Sale Best Offers on iPhone
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Flipkart Big Saving Days Sale Best Offers on iPhone फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए आये दिन कुछ न कुछ नए ऑफर लेकर आता रहता है। वहीं फ्लिपकार्ट पर इस समय Big Saving Days Sale चल रही है। यह सेल 12 मार्च यानि आज से 16 मार्च तक चलने वाली है। इससे पहले फरवरी के एन्ड में Flipkart Month End Mobile Fest Sale चल रही थी। वही अब बिग सेविंग डेज सेल के दौरान भी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर काफी कमाल के ऑफर्स देखने को मिल रहे है। वहीं यदि आप इस समय आईफोन खरीदने की सोच रहे है तो यह बिलकुल सही समय है। सेल के दौरान इस आईफोन पर काफी प्राइस ड्राप देखने को मिल रहा है। आइए जानते है इसके बारे में ।
APPLE iPhone SE 2020 (128 GB)
हाल ही में आईफोन SE 3 के लॉन्च के बाद से आईफोन SE 2 पर हमें प्राइस ड्राप देखने को मिल रहा है वहीं सेल के दौरान इसकी कीमत और भी निचे आ गई है। यदि इसकी शुरुवाती कीमत की बात करें तो यह आईफोन 44,900 का है पर वहीं सेल के दौरान इस आईफोन की कीमत लगभग 29,999 हो गई है। जिसमे आपको 64 GB नहीं बल्कि 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। (Flipkart Big Saving Days Sale)
- 128 GB ROM
- 11.94 cm (4.7 inch) Retina HD Display
- 12MP Rear Camera | 7MP Front Camera
- A13 Bionic Chip with 3rd Gen Neural Engine Processor
- Water and Dust Resistant (1 meter for Upto 30 minutes, IP67)
- Fast Charge Capable
- Wireless charging (Works with Qi Chargers | Qi Chargers are Sold Separately
Also Read : Big Saving Days Sale 2022 धमाकेदार ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट पर सेल आज से शुरू, इन फ़ोन्स पर भारी डिस्काउंट