Flipkart Big Diwali Sale on Smart TV: फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि ये सेल 23 अक्टूबर तक चलेगी। यानी दिवाली से एक दिन पहले तक इस सेल का लाभ आप उठा सकते हैं। इस सेल में स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी और कईं इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप दिवाली पर नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो ये सेल आपके काम की हो सकती है। फ्लिपकार्ट पर Blaupunkt के 42-इंच के स्मार्ट टीवी को आज करीब 30 हजार रुपये वाली स्मार्ट टीवी को मात्र 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Blaupunkt Cybersound 42-inch Smart TV Offers & Discounts

आपको बता दें कि Blaupunkt Cybersound 42-inch Smart TV की लॉन्चिंग प्राइज 29,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये में उपलब्ध है। इस टीवी पर 50 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद भी कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे टीवी की कीमत काफी कम हो जाएगी।

Blaupunkt Cybersound 42-inch Smart TV Bank Offer

वहीं Blaupunkt Cybersound 42-inch Smart TV को खरीदने के लिए अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। उसके बाद टीवी की कीमत घटकर 13,449 रुपये हो जाएगी। उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे कीमत काफी कम हो जाएगी।

Blaupunkt Cybersound 42-inch Smart TV Exchange Offer

वहीं बात करें इस पर ऑफर्स की तो Blaupunkt Cybersound 42-inch Smart TV पर 11 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर है। अगर आप पुराना टीवी एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन 11 हजार का पूरा ऑफ तभी मिलेगा जब टीवी की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो। अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो टीवी की कीमत 2,499 रुपये हो जाएगी।

 

ये भी पढ़े: boAt ने लॉन्च की बड़ी स्क्रीन और शानदार डिजाइन वाली Smartwatch, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स – India News