Flipkart Grand Gadget Days, Sale on Laptops: इन दिनों फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर द ग्रांड गैजेट डेज सेल (The Grand Gadget Days Sale) चल रही है। बता दें कि इस सेल में लैपटॉप्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स मिल रहा हैं। अगर आप नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए ये सही मौका है। इस धमाकेदार ऑफर में आप महंगे से महंगे लैपटॉप को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। Infinix INBook X1 Neo लैपटॉप की कीमत वैसे तो करीब 40 हजार रुपये है, लेकिन सेल में करीब 9 हजार रुपये में मिल सकता है। जी हां, ये बंपर ऑफर इस समय फ्लिपकार्ट में चल रहा है। जानिए इसकी पूरी जानकारी।
Infinix INBook X1 Neo Series Celeron Quad Core की लॉन्चिंग प्राइज 39,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप पर 37 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। लैपटॉप की खासियत ये है कि काफी पतला और हल्का है। इसका वजह सिर्फ 1.24 ग्राम है।
Infinix INBook X1 Neo Series Celeron Quad Core को खरीदने के लिए अगर आप फेडरल बैंक या पंजाब नेशनल बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3,400 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। उसके बाद लैपटॉप की कीमत 21,599 रुपये हो जाएगी। उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है।
Infinix INBook X1 Neo पर 12,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। अगर आप पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल सकता है। लेकिन 12,300 रुपये का पूरा ऑफ तभी मिलेगा, जब आपके पुराने लैपटॉप की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल भी लेटेस्ट हो। अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब हुए तो लैपटॉप की कीमत 9,299 रुपये हो जाएगी।
India News(इंडिया न्यूज)Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पावरस्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह की…
Pakistan Youtuber: पाकिस्तान के दो प्रसिद्ध यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद के लापता होने…
India News (इंडिया न्यूज),Computer Engineer's Suicide Latter: ग्वालियर में रविवार को एक कंप्यूटर इंजीनियर ने…
India News(इंडिया न्यूज),Serbia:सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के बाहरी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है।…
अहमद अल-किदरा ने अपने सात बच्चों को गधे की गाड़ी पर बिठाया और पूर्वी खान…
India News(इंडिया न्यूज) RCB Jersey in Maha Kumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में इन दिनों…