India News (इंडिया न्यूज), Foldable Iphone 15: एप्पल के फोल्डेबल आईफोन और आईपैड की एंट्री की खबर ने सैमसंग की टेंशन बढ़ा दी है। आपको बता दें कि अब तक फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग ही एकमात्र ऐसा ब्रांड था, जिसके फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिमांड सबसे ज्यादा है। दरअसल, ओप्पो और वनप्लस जैसे ब्रांड्स द्वारा फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं। लेकिन इससे सैमसंग की ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन एप्पल के फोल्डेबल आईफोन और आईपैड की एंट्री से सैमसंग को बड़ा झटका लग सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
हालांकि, Apple की ओर से फोल्डेबल iPhone और iPad को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन लीक रिपोर्ट की मानें तो Apple के फोल्डेबल iPhone और iPad पर काम शुरू हो चुका है. रिपोर्ट के दावों पर यकीन करें तो फोल्डेबल iPhone और iPad अगले साल 2026 या 2027 तक लॉन्च हो सकते हैं।
MacRumors ने संकेत दिया है कि Apple 7 से 8 इंच स्क्रीन साइज वाला फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च कर सकता है, जिसका सीधा मुकाबला 6.7 इंच स्क्रीन साइज वाले डिवाइस Samsung Galaxy Z फोल्ड 5 से होगा। जानकारों के मुताबिक एप्पल आईफोन और आईपैड को बुक स्टाइल डिजाइन में पेश कर सकता है।
मिली ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Apple OLED स्क्रीन वाला iPad Mini बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के फोल्डेबल iPhone और iPad में Samsung और LG डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा रहा है। Apple 7 इंच और 8 इंच स्क्रीन साइज उपलब्ध कराएगा। सैमसंग एप्पल का प्राथमिक आपूर्तिकर्ता और वितरक हो सकता है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…