India News (इंडिया न्यूज़),Foldable smartphones launchedनई दिल्ली: मोटोरोला कंपनी ने दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिये हैं। इन्हें कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से पैक्ड किया है। देखें इन दोनों फ्लैगशिप मॉडल्स में कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे और कितनी है कीमत..

Motorola Razr 40 Ultra

मोटोरोला के इस लेटेस्ट फोन में एंड्रॉयड 13 के साथ 6.9 इंच (1080×2640 पिक्सल) फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले है। इसमें 165 Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनस मिलती है।

फोन HDR10+ सपोर्ट करता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6 इंच (1056×1066 पिक्सल) pOLED आउटर कवर डिस्प्ले भी दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 730 जीपीयू और 12GB तक रैम दी गई है।

इसके अलावा बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मिगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 3800mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Motorola Razr 40

मोटोरोला कंपनी ने इस लेटेस्ट फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच की फुल एचडी+ (1080×2640 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दिया है। साथ ही 1.5 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन भी दी गई है।

स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर वाले इस फोन के पिछले हिस्से में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर मौजूद हैं। साथ ही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है।

दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत

मोटोरोला रेज़र 40 के 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरियंट की कीमत CNY 3999 (लगभग 46,000 रुपये) है। इसके टॉप वेरियंट की कीमत 4699 चीनी युआन (लगभग 54,500 रुपये) है।

मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को CNY 5699 (लगभग 66,000 रुपये) में उतारा गया है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 6399 चीनी युआन (लगभग 74,200 रुपये) हैं।

ये भी पढ़ें – 35 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रिकॉर्ड बिक्री के साथ OLA बनी मार्केट लीडर