ऑटो-टेक

Samsung फोन के बाद  Foldable Tablet, जाने क्या होगा खास

India News (इंडिया न्यूज): फोल्डेबल फोन foldable Phone,ये सोच कर भी कितना अलग महसूस होता, लेकिन आज मार्केट में मौजूद है। तकनीक की दूनिया ने इतना विकास कर लिया है कि अब इसके बाद हम सब के बीच फोल्डेबल टैबलेट (samsung foldable tablet) आने वाला है।

जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (samsung) ने  इसकी पुष्टि की है। कंपनी ने बताया कि जल्द ही वो फोल्डेबल टैबलेट (Foldable Tablet) लॉन्च कर सकता है। इतना जरूर है कि इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

कंपनी फोल्डेबल टैबलेट (foldable tablet) लॉन्च करने की तैयारी में है।

कंपनी की ओर से पहले फोल्डेबल मोबाइल भी लाया गया था। न्यूज एजेंसी के अनुसार, कुछ समय पहले कंपनी ने फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 लॉन्च किया था।

लैपटॉप होगा फोल्डेबल

जानकारी के अनुसार, पिछले महीने फोल्डेबल सेगमेंट में कंपनी ने ‘गैलेक्सी जेड फ्लिप 5’ और ‘गैलेक्सी जेड फोल्ड 5’ को लॉन्च किया गया है। फोल्डेबल फोन सेगमेंट में सैमसंग सहित दूसरी कई कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स लगातार पेश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Google का जेनरेटिव AI आधारित 21 टूल्स, आपके लिए कितना फायदेमंद ?

Reepu kumari

Recent Posts

गंभीर स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा, कई जगहों पर AQI ने पार किया 500 का आकड़ा, प्रदुषण को देखते हुए स्कूल बंद

Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…

51 mins ago

अगर आपको भी लेना है तलाक तो इस होटल की कर लें सैर, आखिर क्यों सिर्फ शादीशुदा कपल ही कर पाते हैं बुकिंग?

Divorce Hotel: आधुनिकता के इस दौर रोमांस का क्रेज बढ़ गया है। जहां शादी के…

1 hour ago