India News (इंडिया न्यूज), G20: दिल्ली में जल्द ही लेफ्ट हैंड गाड़ियां दस्तक देने वाली है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, सितंबर में जी 20 लीडर्स समिट होने वाली है। जिसके कारण दिल्ली की सड़कों पर कई लेफ्ट हैंड गाड़ियां आपको सड़कों पर चलती नजर आ सकती हैं।

भारत में कानूनी तौर पर लेफ्ट हैंड स्टीयरिंग वाली गाड़ियों को चलना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध है। डालते हैं पूरी खबर पर नजर।

दिल्ली में सितंबर में G20 लीडर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए अलग- अलग देश के कई लोग भारत आने वाले हैं। उस वक्त कई गाड़िया लेफ्ट हैंडेड होने की संभावना जताई जा रही है।

कुछ गाड़ियां जी20 समिट में आने वाले लीडर्स खुद लेकर आएंगे। इसके साथ ही अन्य देशों के नेताओं के लिए कुछ लेफ्ट हैंड ड्राइव गाड़ियां, भारत का विदेश मंत्रालय लेकर आएगा।

बुलेट प्रूफ लेफ्ट हैंड साइड गाड़िया

न्यूज एजेंसी की माने तो यूएस, रूस और चीन की तरफ से सिक्योरिटी एजेंसियों ने यह साफ किया है कि वे भारत में अपनी गाड़ियों से चलना पसंद करेंगे। वहीं भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने भी जर्मनी से 50 बुलेट प्रूफ लेफ्ट हैंड साइड गाड़ियों मंगवाई हैं। जो जल्द ही भारत आ दस्तक देगी।

क्या है कानून

मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) की धारा  120 के मुताबिक, भारत की सड़कों पर चलने वाली सभी गाड़ियों में स्टीयरिंग व्हील राइट हैंड साइड में होनी चाहिए। ये गाड़ियां सड़क पर लेफ्ट साइड में चलेंगी। लेफ्ट हैंड ड्राइविंग गाड़ियां अपने बिजिबिलिटी इशू के कारण भारत की सड़कों पर दुर्घटना का कारण बन सकती हैं।