India News (इंडिया न्यूज), Forerunner 165 Series Smartwatch: प्रीमियम स्मार्टवॉच सेगमेंट में अब तक Apple और Google की वॉच का दबदबा था, लेकिन अब इनसे मुकाबला करने के लिए Garmin ने अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज Forerunner 165 लॉन्च की है। Garmin की इस स्मार्टवॉच में आपको Apple और Google जैसी कंपनियों की स्मार्टवॉच का लुक तो मिलेगा ही, साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे।
Garmin की स्मार्टवॉच को फिटनेस लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। जिसके लिए इस स्मार्टवॉच में ट्रैकिंग फंक्शन के साथ कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी काम आते हैं। Forerunner 165 वॉच का डिजाइन Forerunner 165 वॉच में AMOLED डिस्प्ले के साथ प्रीमियम फिनिश डिजाइन दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में स्लीक बिल्ड और 43mm केस साइज के साथ राउंड डायल दिया गया है। इसमें डुअल शॉट बैंड भी दिए गए हैं और वायरलेस ईयरबड्स को सीधे वॉच से कनेक्ट किया जा सकता है। यूजर चाहें तो Spotify या Amazon Music अकाउंट से सीधे वॉच में गाने डाउनलोड कर सकते हैं।
गार्मिन स्मार्टवॉच में वाइब्रेंट AMOLED डिस्प्ले के अलावा यह स्मार्टवॉच फुल चार्ज पर 11 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। इसके अलावा GPS मोड में 19 घंटे तक की बैटरी लाइफ भी दी जाएगी। इस वॉच में पल्स OX ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटर, बैरोमेट्रिक अल्टीमीटर, फ्लोर क्लाइम्ब, कंपास और नई जनरेशन के एंबियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं।
कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टवॉच को खास तौर पर फिटनेस लवर्स, प्रोफेशनल्स और एथलीट्स के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वे अलग-अलग कंडीशन में ट्रेनिंग और वर्कआउट कर सकें। स्लीप मॉनिटरिंग और स्लीप स्कोर, ऑडियो प्रॉम्प्ट, नैप डिटेक्शन, मॉर्निंग रिपोर्ट और एक्टिविटी प्रोफाइल और वर्कआउट जैसे कई एडवांस हेल्थ फीचर्स इसका हिस्सा बन गए हैं।
फोररनर 165 सीरीज की कीमत नई फोररनर 165 सीरीज स्मार्टवॉच की कीमत भारतीय बाजार में 33,490 रुपये रखी गई है। साथ ही इस पर दो साल की वारंटी भी दी जा रही है। कंपनी ने इसे चार खूबसूरत कलर ऑप्शन में उतारा है – टोरक्वोइज़/एक्वा, ब्लैक/स्लेट ग्रे, मिस्ट ग्रे/व्हाइटस्टोन और ब्लैक/लिलाक। इसे चुनिंदा प्रीमियम ब्रांड स्टोर से खरीदा जा सकता है।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…
India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को…