India News (इंडिया न्यूज), Gemini Live AI: दिग्गज कंपनी Google ने हाल ही में अपना Made By Google इवेंट आयोजित किया। इस इवेंट में कंपनी ने नई Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया। इस सीरीज में एक फोल्डेबल फोन समेत कुल 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। Google ने इस इवेंट में Google Gemini AI का अपग्रेडेड वर्जन भी मार्केट में उतारा है।

Gemini AI के अपग्रेडेड वर्जन के साथ ही Google ने Google Gemini Live भी लॉन्च किया है। Google का यह Gemini Live टूल यूजर्स के काफी काम आने वाला है। इस Gemini Live टूल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह इंसानों की तरह ही यूजर्स से इंटरैक्ट कर सकता है। इस टूल की मदद से आप अपने कई काम निपटा पाएंगे।

फिलहाल इन स्मार्टफोन में मिल रहा सपोर्ट

फिलहाल Google ने Pixel स्मार्टफोन में इस टूल का एक्सेस दिया है। बाद में इसे धीरे-धीरे दूसरे स्मार्टफोन में भी रोलआउट किया जा सकता है। Google Gemini Live टूल में आप अपनी मनपसंद आवाज सुन पाएंगे। इसमें कंपनी ने 10 अलग-अलग आवाजें दी हैं। यह AI टूल इनपुट सपोर्ट के लिए टेक्स्ट, इमेज और आवाज को समझ सकता है।

डॉक्टर बनने का सपना कैसे होगा पूरा? MBBS की पढ़ाई हुई मंहगी, इस राज्य सरकार ने बढ़ाई फीस

Gmail और Google मैसेज में भी मिलेगी मदद

गूगल जेमिनी लाइव जीमेल में भी आपकी मदद करने वाला है। इसकी मदद से आप जीमेल और गूगल मैसेज में फोटो ड्रैग और ड्रॉप कर सकेंगे। इतना ही नहीं, इस एआई टूल की मदद से आप यूट्यूब वीडियो से जुड़ी जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। गूगल ने बताया कि गूगल जेमिनी लाइव का इस्तेमाल करते समय यूजर्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

खरीदना होगा सब्सक्रिप्शन

आपको बता दें कि अगर आप गूगल जेमिनी लाइव के एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। कंपनी ने इसके सब्सक्रिप्शन की कीमत 20 डॉलर यानी करीब 1,678 रुपये रखी है। फिलहाल कंपनी यूजर्स को जेमिनी का फ्री एक्सेस दे रही है।

कब जारी होगा SSC CHSL Tier 1 Result, जुलाई में हुई थी परीक्षा, ऐसे कर सकेंगे चेक