मीडिया में मौजूद खबरों की मानें तो संघीय व्यापार आयोग की अध्यक्ष लीना खान ने कहा है कि ‘पूरे इंडस्ट्री में प्रतिबंधात्मक प्रथाओं की वजह से ग्राहकों के लिए कॉस्ट बढ़ जाती है, साथ ही छोटे दुकानदारों के लिए इससे व्यवसाय के अवसर भी खत्म हो जाते हैं।
आसानी और सस्ते में रिपेयर होगा
इस वक्त अगर आप कोई एप्पल के प्रोडक्ट्स को रिपेयर के लिए जाएंगे तो जाहिर सी बात है किसी शॉप पर जाएंगे ही नहीं। क्योंकि पार्ट्स की उपलब्धता छोटे-छोटे दुकानों पर नहीं है। इससे ग्राहक अपना ज्यादा पैसा और समय दोनों ही बर्बाद करते हैं। लेकिन अब आपकी ये परेशानी खत्म हो जाएगी। अमेरिका के राइट-टू-रिपेयर बिल से कंपनी सभी पार्ट्स को दुनियाभर के छोटे-छोटे दुकानदारों को उपलब्ध कराएगी।
Also Read:-
- ओला इलैक्ट्रिक टू-व्हीलर पर दे रहा बंपर छुट, जानिए और क्या है शानदरा ऑफर
- Uber से केवल कैब ही नहीं बल्कि अब बुक कर पाएंगे हॉट एयर बैलून राइड, ये है तरीका
- Instagram की रील हो जाएगी वायरल, अपनाएं ये 5 ट्रिक, ऐसे होगी पैसौं की बारिश
- इस धमाकेदार फोन के नए वेरिएंट की हुई एंट्री, कीमत है बस इतनी
- Honda City और Verna को पीछे छोड़ नंबर 1 बनी यह सेडान, लोग आज भी इसके दीवाने