India News (इंडिया न्यूज़), iPhone: दिग्गज टेक कंपनी Apple ने हाल ही में ये ऐलान किया है कि  वह US के राइट टू रिपेयर बिल का समर्थन करेगी। साथ ही iPhone और Mac के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स के पार्ट्स बनाएगी। इससे इन्हें दुनियाभर के दुकानदारों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। कंपनी ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि काफी समय से ग्राहक ये शिकायत कर रहे थे कि कंपनी के प्रोडक्ट्स को रिपेयर करवाने में बहुत फजीहत होती है। वक्त और पैसे दोनों ही बर्बाद होते हैं।

मीडिया में मौजूद खबरों की मानें तो संघीय व्यापार आयोग की अध्यक्ष लीना खान ने कहा है कि ‘पूरे इंडस्ट्री में प्रतिबंधात्मक प्रथाओं की वजह से ग्राहकों के लिए कॉस्ट बढ़ जाती है, साथ ही छोटे दुकानदारों के लिए इससे व्यवसाय के अवसर भी खत्म हो जाते हैं।

आसानी और सस्ते में रिपेयर होगा

इस वक्त अगर आप कोई एप्पल के प्रोडक्ट्स को रिपेयर के लिए जाएंगे तो जाहिर सी बात है किसी शॉप पर जाएंगे ही नहीं। क्योंकि पार्ट्स की उपलब्धता छोटे-छोटे दुकानों पर नहीं है। इससे ग्राहक अपना ज्यादा पैसा और समय दोनों ही बर्बाद करते हैं। लेकिन अब आपकी ये परेशानी खत्म हो जाएगी। अमेरिका के राइट-टू-रिपेयर बिल से कंपनी सभी पार्ट्स को दुनियाभर के छोटे-छोटे दुकानदारों को उपलब्ध कराएगी।

Also Read:-