इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Gmail Will Change From Today: आज मंगलवार से गूगल (Google) अपनी जीमेल सर्विस में बदलाव कर रहा है। सबसे पहले कंपनी गूगल ऐप के लिए नए लेआउट की टेस्टिंग शुरू कर रही है। फिर इसे धीरे-धीरे यूजर्सों के लिए रोलआउट किया जाएगा। कहा जा रहा है कि नए लेआउट से यूजर्स के लिए जीमेल का प्रयोग करना काफी आसान हो जाएगा। अप्रैल तक यह नया लेआउट सभी यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगा। आइए जानते हैं गूगल की जीमेल का नया लेआउट कैसा होगा।

जीमेल के नए लेआउट में क्या है बदलाव?

  • गूगल की जीमेल ऐप के मौजूदा लेआउट में यूजर को मेल और मीट का मौका मिलता है। जबकि (Google Gmail) नए लेआउट (Gmail New Layout) में यूजर को मेल, चैट, स्पेस और मीट चारों मौके एक साथ मिलेंगे। यानी यूजर्स को इन सभी के लिए अलग-अलग आप्शन की जरूरत नहीं होगी।
  • नए लेआउट के बाद यूजर ईमेल के साथ चैट भी यहां से कर पाएंगे। यानी उसे अलग से हैंगआउट की जरूरत नहीं होगी। ग्रुप चैट के लिए भी यहां से आप्शन मिलेगा। साथ ही आप गूगल मीट की मदद से यहां से वीडियो मीटिंग कर पाएंगे। कुल मिलाकर आपको एक ही जगह स्विच करने के सभी आप्शन मिलेंगे। (Gmail Integrated View)

कैसे करेंगे नए लेआउट में सभी आप्शन को इस्तेमाल?

  • मेल : ऐप में सबसे पहले मेल का आप्शन मिलेगा। यहां से यूजर्स अपने मेल को पढ़ पाएंगे। यहां पर मेल लिखने का भी आप्शन मिलेगा।
  • चैट : दूसरे जीमेल यूजर्स से चैट के लिए चैट आॅप्शन पर टैप करना होगा। यहां पहले से मौजूद यूजर की लिस्ट होगी। नई चैट के लिए न्यू चैट पर जाना होगा।
  • स्पेस : जीमेल ग्रुप चैट के लिए स्पेस के आप्शन पर जाना होगा। यहां नए ग्रुप चैट के लिए न्यू स्पेस पर जाना होगा।
  • मीट : जीमेल पर आप वीडियो मीटिंग करना चाहते हैं तब आपको मीट पर जाना होगा। यहां न्यू मीटिंग और ज्वाइन ए मीटिंग का आॅप्शन मिलेगा।

कौन से यूजर्सों को मिलेगा पहले मौके?

गूगल का कहना है कि जीमेल का नया लेआउट सबसे पहले गूगल वर्कस्पेस बिजनेस स्टार्टर, बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, एंटरप्राइज एसेंशियल, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, एंटरप्राइज प्लस, एजुकेशन फंडामेंटल्स, एजुकेशन प्लस, फ्रंटलाइन, नॉनप्रॉफिट, जी सूट बेसिक या बिजनेस अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल यह वर्कस्पेस एसेंशियल के यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

क्या जीमेल अपडेट करना है?

जीमेल की ओर से नई सर्विस रोलआउट होने के बाद आपको प्ले स्टोर पर जाकर जीमेल ऐप अपडेट करना होगा।

Gmail Will Change From Today

Also Read : OnePlus Nord CE 2 Lite के लीक्स में सामने आए फीचर्स

Also Read : RBI Cancelled License of Which Bank in 2022 आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द

Connect With Us : Twitter | Facebook