India News (इंडिया न्यूज), Godawari Eblu Feo Electric Scooter Launched: गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने इंडियन मार्केट में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाया है। उसका नाम है Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर।
यह सिंगल वेरिएंट में आया है। यह आपको 99,999 रुपये में मिलेगा।
जान लें कि इसकी प्री-बुकिंग 15 अगस्त, 2023 से शुरु हो गई है। डिलीवरी 23 अगस्त 2023 से की जा रही है। कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल और 30,000 किमी की वारंटी दे रही है।
फीचर्स
- गोदावरी एब्लू फियो मे 2.52 किलोवाट की ली-आयन बैटरी दिया गया है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60V होम चार्जर से बैटरी को 5 घंटे 25 मिनट में फुल चार्ज कर पाएंगे।
- इस स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है।
- इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग फीचर दिया गया है।
- गोदावरी एब्लू फियो में सेंसर इंडिकेटर,
- एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, 12-इंच ट्यूबलेस टायर,
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,
- एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बहुत कुछ के साथ एक साइड स्टैंड से लैस किया गया है।
- 7.4-इंच फुली-डिजिटल डिस्प्ले से लैस होगा।
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर में मिल रहे हैं। जिसके तहत सियान ब्लू, ट्रैफिक व्हाइट, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और वाइन रेड में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:-
- नई इलेक्ट्रिक बाइक की एंट्री, रेंज कर देगा खुश
- TVS X के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से उठा पर्दा, डिजाइन और फीचर्स दमदार