इंडिया न्यूज़: गूगल ने अपनी वीडियो कॉलिंग सर्विस गूगल मीट के लिए नया अपडेट लेकर आया है। बता दे कंपनी  फुल एचडी वीडियो कॉलिंग की सुविधा को लेकर आया है। अब यूजर्स को 1080p पर वीडियो कॉल करने का ऑप्शन मिलेगा।

  • यूजर्स को मिलेगा 1080p पर वीडियो कॉल करने का ऑप्शन
  • केवल वेब पर गूगल मीट के लिए पेश किया गया है यह सुविधा

फुल एचडी वीडियो कॉलिंग का उठा सकेंगे लुत्फ

गूगल की माने तो वीडियो कॉलिंग सर्विस गूगल मीट का यूजर्स अब 1080p वीडियो कॉलिंग ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे और फुल एचडी वीडियो कॉलिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दे इससे पहले यह 720 पिक्सल तक ही सीमित था।

केवल वेब पर पेश किया गया है यह सुविधा

बता दे इस सुविधा को वो लोग ही ले सकते है जिसके पीसी में फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाला कैमरा होगा। इस सुविधा को केवल वेब पर गूगल मीट के लिए पेश किया गया है।

गूगल वर्कस्पेस के पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है यह सुविधा

गूगल मीट पर 1080p वीडियो विकल्प वर्तमान में गूगल वर्कस्पेस के पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसमें गूगल वर्कस्पेस बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, एंटरप्राइज स्टार्टर, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, एंटरप्राइज प्लस और अन्य शामिल हैं। 2TB या अधिक संग्रहण स्थान वाले गूगल वन ग्राहक भी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। नई सुविधा गूगल वर्कस्पेस एसेंशियल, बिजनेस स्टैंडर्ड, एजुकेशन फंडामेंटल, फ्रंटलाइन, नॉन-प्रॉफिट, जी शूट्स बेसिक और बिजनेस यूजर्स के साथ-साथ व्यक्तिगत गूगल अकाउंट वाले लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है।