India News (इंडिया न्यूज), Google Chrome: सरकार ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने कहा कि भारत में गूगल क्रोम ब्राउजर के लाखों यूजर्स के पीसी और लिनक्स सिस्टम इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं। 14 जून को सुरक्षा एजेंसी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि हैकर्स गूगल क्रोम के सुरक्षा सिस्टम को बायपास कर सकते हैं, जिसकी वजह से यूजर्स का निजी डेटा हैक हो सकता है। CERT-In ने यूजर्स से तुरंत अपना गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट करने को कहा है।

सरकार की चेतावनी

CERT-In ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि गूगल क्रोम ब्राउजर में यह खामी V8 और फ्री डॉन, ब्राउजरयूआई, डेवटूल्स, मोमोरी एलोकेटर, डाउनलोड्स आदि आर्बिट्रेज में पाई गई है। आसान भाषा में समझा जाए तो गूगल क्रोम ब्राउजर में इस खामी की वजह से साइबर अपराधी यूजर्स के पीसी तक पहुंच बना सकते हैं।

साइबर सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि अगर वे विंडोज, मैकओएस या लिनक्स में गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वे नीचे दिए गए वर्जन का इस्तेमाल न कर रहे हों।

Gorakhpur: यूपी में 14 वर्षीय लड़की का अश्लील डीपफेक वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला -IndiaNews

  • 126.0.6478.56/57 से पहले के Google Chrome वर्जन (Windows और Mac)
  • 126.0.6478.54 से पहले के Google Chrome वर्जन (Linux)

ऐसे करें अपडेट

CERT-In ने बताया कि अगर आप अपने PC में Google Chrome का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने PC में Google Chrome ब्राउजर लॉन्च करें।
  • इसके बाद ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और सेटिंग्स में जाएं।
  • यहां आपको About का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब Update Chrome पर क्लिक करके लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें।
  • इस तरह आपका Google Chrome ब्राउजर लेटेस्ट वर्जन से अपडेट हो जाएगा।

India Taiwan Relation: मोदी जी और हमारे राष्ट्रपति नहीं डरेंगे, ताइपे ने चीन को सुनाई खरी-खोंटी-Indianews