India News (इंडिया न्यूज), Google Chrome: आज के समय में गूगल का Chrome ब्राउजर लोगों की आदत बन चूका है। इस बीच अमेरिकी न्याय विभाग जल्द ही Google को बड़ा झटका दे सकता है। दरअसल, DOJ ने Google की पैरेंट कंपनी Alphabet को उसका Chrome ब्राउजर बेचने का आदेश देने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। ब्लूमबर्ग की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विभाग ने जज अमित मेहता से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और उसके एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े उपायों की मांग की है। इससे पहले जज अमित मेहता ने अगस्त 2024 में फैसला सुनाया था कि Google ने सर्च मार्केट पर अवैध रूप से एकाधिकार कर लिया है।
बता दें कि, रिपोर्ट में कुछ जाने-पहचाने लोगों के हवाले से कहा गया है कि एंटीट्रस्ट एनफोर्सर्स चाहते हैं कि जज Google को Chrome बेचने का आदेश दें। वहीं, सरकारी वकीलों का कहना है कि Google का सर्च पर एकाधिकार प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके साथ ही, उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए Chrome का इस्तेमाल करना एक बड़ा मुद्दा बन गया है। इससे प्रतिस्पर्धियों के लिए बाजार में प्रवेश करने और बढ़ने के अवसर कम हो रहे हैं।
दरअसल, Google Chrome दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है। Google इसका इस्तेमाल अपने दूसरे उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए करता है। ऐसे में आरोप है कि इससे प्रतिस्पर्धा के विकास का रास्ता बंद हो रहा है।
दरअसल, अमेरिकी न्याय विभाग गूगल से कुछ जरूरी बदलाव की मांग कर सकता है। इनमें सर्च और गूगल प्ले से एंड्रॉयड को अलग करने की शर्त शामिल है। हालांकि, गूगल को एंड्रॉयड बेचने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। इसके अलावा गूगल को विज्ञापनदाताओं के साथ ज्यादा जानकारी साझा करनी होगी। न्याय विभाग यह भी चाहता है कि गूगल वेबसाइटों को ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराए।
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान आज, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग, PM मोदी ने की ये खास अपील
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Schools Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के एक और नामी…
India News (इंडिया न्यूज),Motihari Police Disclosure Murder Case: मोतिहारी शहर में गुरुवार को रिटायर्ड फौजी…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Business Connect: बिजनेसमैन गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी समूह बिहार…
वायरल वीडियो में चौंकाने वाली बात यह है कि व्यक्ति अपनी जान की परवाह किए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में उत्तर-पश्चिम जिला के अशोक विहार थाने की पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),Formula 4 Middle East Championship 2024: भारतीय मोटरस्पोर्ट्स में तेजी से उभर…