ऑटो-टेक

Future Predictions: गूगल के पूर्व साइंटिस्ट ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा-‘सिर्फ 7 साल में अमर हो जाएगा इंसान’

Future Predictions: कई पौराणिक कहानियों में आपने अमरता के किस्से तो जरूर सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आप भी अमर हो सकते हैं? दरअसल, हाल में ही गूगल के पूर्व साइंटिस्ट Ray Kurzweil ने अमरता को लेकर एक भविष्यवाणी की है। उनका ये मानना है कि इंसान अगले 7 साल में इम्मोर्टल यानि अमर हो जाएगा।

साइंटिस्ट ने किया अमर होने का दावा

बता दें 1999 में कम्प्यूटर साइंटिस्ट और पूर्व गूगल इंजीनियर को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी मिला था। क्योंकि उनके द्वारा पूर्व में की गई भविष्यवाणियां सच हुई हैं। बता दें साल 2005 में उन्होंने एक किताब The Singularity Is Near लिखी थी। साइंटिस्ट ने किताब में लिखा है कि इंसान साल 2030 तक कभी ना खत्म होने वाले जीवन को हासिल कर लेगा यानि अमर हो जाएगा.। इस किताब में उन्होंने जेनेटिक्स, नैनोटेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स समेत कई टॉपिक पर चर्चा की है।

कैसे अमर बनेगा इंसान?

2017 में Kurzweil ने Futurism को बताया था, ‘साल 2029 वो तारीख है, जब AI एक वैलिड टेस्टिंग पास कर लेगा और इंसानों के बराबर की इंटेलिजेंस को हासिल कर लेगा। मैं 2045 को Singularity के लिए तय कर रहा हूं, जब हम अपनी इंटेलिजेंस को अपनी बनाई हुई इंटेलिजेंस से मर्ज करके कई अरब गुना बढ़ा लेंगे।’

नैनोटेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स पर की बात 

उन्होनें इसमें नैनोटेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स पर भी बात की है। उनका मानना है कि इन दोनों की मदद से एज-रिवर्सिंग नैनोबॉट्स का जन्म होगा। ये छोटे बॉट्स इंसानों के शरीर के डैमेज होते सेल्स और टिशू को लगातार फिक्स करते रहेंगे। उम्र बढ़ने के साथ हमारे सेल्स और टिशू कमजोर पड़ने लगते हैं, लेकिन नैनोबॉट्स की मदद से इन्हें ठीक किया जा सकेगा। इससे इंसान गंभीर बीमारियों से लड़ सकेगा।

क्या है Singularity का अर्थ?

Singularity शब्द की बात करें तो यह फ्यूचर में एक ऐसा हाइपोथेटिकल प्वाइंट है, जहां एडवांस टेक्नोलॉजी खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऐसी मशीनों को विकसित करेगा, जो इंसानों से ज्यादा स्मार्ट होंगी।

ये भी पढ़ें: NMACC इवेंट के पहले दिन अंबानी परिवार का लुक, नीता अंबानी ने ईशा अंबानी के साथ किया उद्घाटन

Gargi Santosh

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

31 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago