Future Predictions: कई पौराणिक कहानियों में आपने अमरता के किस्से तो जरूर सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आप भी अमर हो सकते हैं? दरअसल, हाल में ही गूगल के पूर्व साइंटिस्ट Ray Kurzweil ने अमरता को लेकर एक भविष्यवाणी की है। उनका ये मानना है कि इंसान अगले 7 साल में इम्मोर्टल यानि अमर हो जाएगा।
बता दें 1999 में कम्प्यूटर साइंटिस्ट और पूर्व गूगल इंजीनियर को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी मिला था। क्योंकि उनके द्वारा पूर्व में की गई भविष्यवाणियां सच हुई हैं। बता दें साल 2005 में उन्होंने एक किताब The Singularity Is Near लिखी थी। साइंटिस्ट ने किताब में लिखा है कि इंसान साल 2030 तक कभी ना खत्म होने वाले जीवन को हासिल कर लेगा यानि अमर हो जाएगा.। इस किताब में उन्होंने जेनेटिक्स, नैनोटेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स समेत कई टॉपिक पर चर्चा की है।
2017 में Kurzweil ने Futurism को बताया था, ‘साल 2029 वो तारीख है, जब AI एक वैलिड टेस्टिंग पास कर लेगा और इंसानों के बराबर की इंटेलिजेंस को हासिल कर लेगा। मैं 2045 को Singularity के लिए तय कर रहा हूं, जब हम अपनी इंटेलिजेंस को अपनी बनाई हुई इंटेलिजेंस से मर्ज करके कई अरब गुना बढ़ा लेंगे।’
उन्होनें इसमें नैनोटेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स पर भी बात की है। उनका मानना है कि इन दोनों की मदद से एज-रिवर्सिंग नैनोबॉट्स का जन्म होगा। ये छोटे बॉट्स इंसानों के शरीर के डैमेज होते सेल्स और टिशू को लगातार फिक्स करते रहेंगे। उम्र बढ़ने के साथ हमारे सेल्स और टिशू कमजोर पड़ने लगते हैं, लेकिन नैनोबॉट्स की मदद से इन्हें ठीक किया जा सकेगा। इससे इंसान गंभीर बीमारियों से लड़ सकेगा।
Singularity शब्द की बात करें तो यह फ्यूचर में एक ऐसा हाइपोथेटिकल प्वाइंट है, जहां एडवांस टेक्नोलॉजी खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऐसी मशीनों को विकसित करेगा, जो इंसानों से ज्यादा स्मार्ट होंगी।
ये भी पढ़ें: NMACC इवेंट के पहले दिन अंबानी परिवार का लुक, नीता अंबानी ने ईशा अंबानी के साथ किया उद्घाटन
Ex PM Manmohan Singh: डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो…
Manmohan Singh Investment: मनमोहन सिंह ने अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए किस निवेश टूल का…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान करने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Fraud in the name of Sunny Leone: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महतारी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Chess Competition: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्त्वाधान में भागलपुर…