India News (इंडिया न्यूज़), Google,गूगलः गूगल ने एकाएक चौकाने वाली घोषणा करके बताया है कि, वह अपने एल्बम आर्काइव फीचर को बंद कर रही है। जिसकी जानकारी देते हुए गूगल ने बताया कि, एल्बम आर्काइव 19 जुलाई 2023 से गूगल यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा। बता दें कि, गूगल का एल्बम आर्काइव फीचर यूजर्स को विभिन्न गूगल प्रोडक्ट के कंटेंट को देखने और मैनेज करने की अनुमति देता है। गूगल (Google) अब इस सुविधा को बंद करने जा रहा है। यानी आप अपने डाटा को सेव करना चाहते हैं तो आपको उसका बैकअप लेना होगा। जिसके बाद गूगल ईमेल के जरिए यूजर्स को एल्बम आर्काइव को बंद करने की जानकारी दे रहा है। Google अपने यूजर्स को सब्जेक्ट लाइन साथ एक ईमेल भेज रहा है – एल्बम आर्काइव के लिए एक अपडेट। ईमेल में, टेक दिग्गज यूजर्स को सूचित कर रहा है कि 19 जुलाई, 2023 से गूगल एल्बम आर्काइव अब उपलब्ध नहीं होगा। यूजर्स यदि डाटा को सेव करना चाहते हैं तो उसकी एक कॉपी डाउनलोड करने के लिए Google Takeout का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

डाटा का बैकअप

चलिए आपको बतातें है कि, अपना पूराना डाटा कैसे बैकअप करें। एल्बम आर्काइव फीचर्स को बंद करने के साथ यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे Google Takeout के माध्यम से अपने डाटा की एक प्रति डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल उन्हें या तो ईमेल के माध्यम से एक डाउनलोड लिंक भेजेगा या डाटा को Google ड्राइव, IDrive, OneDrive, या ड्रॉपबॉक्स जैसी बेस्ट क्लाउड स्टोरेज सर्विस में सेंड करेगा। यदि आप ईमेल मेथड चुनते हैं तो Google Takeout डाउनलोड लिंक केवल सात दिनों के लिए ही उपलब्ध होगी एल्बम आर्काइव के बंद होने के बाद, Google कंटेंट को मैनेज करने के वैकल्पिक तरीके उपलब्ध करा सकता है। यूजर्स अपने कंटेंट को अन्य गूगल प्रोडक्ट जैसे ब्लॉगर, गूगल अकाउंट, गूगल फोटो और Hangouts के माध्यम से एक्सेस और मैनेज कर सकते हैं। एल्बम आर्काइव में पहले से उपलब्ध अटैचमेंट अब Hangouts ट्रांजिशन के रूप में गूगल चैट में मिल सकते हैं।

ये भी पढ़े