India News(इंडिया न्यूज),Google Homework: आज के दौर में स्कूलों के छात्रों के लिए होमवर्क एक चुनौती बन गई है। क्योंकि बच्चों को इतना सारा होमवर्क का बोझ डाल दिया जाता है। वहीं बच्चों के इस दिक्कत को कम करने के लिए गूगल एक नया फीचर्स लेकर आया है। जिसके बाद आपको होमव्क के मामले में परेशानी नहीं होगी। जानकारी के लिए बता दें कि, दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी ने गूगल सर्च और लेंस के लिए नए फीचर्स पेश किए हैं। ये फीचर्स को स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं अगर आप मैथ, फिजिक्स, वर्ड प्रॉब्लम और ज्योमेट्री के सवालों से परेशान रहते हैं तो गूगल आपकी मदद कर सकता है।
इसके साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि, गूगल का शानदार मैथ सॉल्वर और लैंग्वेज मॉडल स्टेप-बाई-स्टेप गाइडेंस देता है। इसके अलावा फोटो-वीडियो और एनिमेशन के जरिए कठिन कॉन्सेप्ट को आसानी से समझाता है। स्टूडेंट्स इक्वेशन लिखकर या फोटो अपलोड करके प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं। जिसके बाद अगर आपको मैथ का सवाल पूछना है तो बस गूगल सर्च पर मैथ की प्रॉब्लम टाइप करके सर्च करें। इसके अलावा Google Lens के लिए इक्वेशन या प्रॉब्लम का फोटो खींचना होगा. यह फीचर बातएगा कि सवाल को किस तरह सॉल्व करना है, वो भी आसान प्रोसेस के साथ। बता दें कि, इस विषय में STEM की बात करें तो साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स के कॉन्सेप्ट को आप गूगल के फीचर्स का साथ समझ सकते हैं।
इसके साथ ही बता दें कि, गूगल सर्च में करीब 1,000 टॉपिक्स के लिए 3D डायग्राम एड किए हैं। ये सभी डायग्राम बायोलॉजी, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, एस्ट्रोनॉमी और रिलेटेड फील्ड से जुड़े हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गूगल ने कोशिश की है कि, साइंटिफिक कॉन्सेप्ट्स को इंटरेक्टिव तरीके समझाया जाए, ताकि स्टूडेंट्स भी चीजों को समझने में इंटरेस्ट लें। स्टूडेंट्स मॉलिक्यूल्स, सेल्स और सेलेस्टियल बॉडी के 3D डायग्राम को जूम करके बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pushpa 2 : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 17…
Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक जहाज ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाकिस्तानी गश्ती…
पहले कैमरे से छुपाया, फिर पकड़ा हाथ, देर रात मिस्ट्री मैन के साथ दिखीं Malaika…
India News (इंडिया न्यूज),Shivpuri: BJP विधायक के गृह ग्राम में खाद के लिए परेशान किसानों…
Earth Garbage In Space: पृथ्वी पर हम हर जगह कचरा फेंकते हैं, लेकिन अंतरिक्ष में…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pappu Yadav Threat: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने…