इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Google Pixel 6 Series: इस वर्ष Google Pixel 6 सीरीज लॉन्च की जानी है। इस सीरीज के तहत दो फोन्स पेश किए जाएंगे जो Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro होंगे। Google ने अपने इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को पहले ही लॉन्च कर दिया था लेकिन इसके फीचर्स की जानकारी नहीं दी थी। हालांकि, बस इतना जरूर बताया था कि यह कंपनी की अपनी Tensor चिप के साथ आएंगे। लेकिन अब Google Pixel 6 Pro की चार्जिंग को लेकर भी खबर सामने आई है।

Specification of Pixel 6 Pro

Pixel 6 Pro में 1,440×3,120 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले पैनल की सुविधा दी गई है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50 एमपी सैमसंग जीएन 1 प्राइमरी सेंसर, 12 एमपी सोनी आईएमएक्स 386 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48 एमपी सोनी आईएमएक्स 586 टेलीफोटो स्नैपर 4 एक्स ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ होगा।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 एमपी का सोनी आईएमएक्स 663 फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा स्मार्टफोन में डिजिटल कार की एप्लिकेशन के साथ प्री-इंस्टॉल आने की उम्मीद है। हुड के तहत, स्मार्टफोन एक टेंसर चिपसेट के साथ आएगा, जिसे माली-जी 78 जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा, 12 जीबी तक एलपीडीडीआर 5 रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज होगी।

Also Read : Realme के इस फोन की लॉन्च से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशन

Connect With Us: Twitter facebook