इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Google Meet New Features 2021 : कोरोना के बाद से वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी बढ़ गया हैं लोग महामारी के डर से अधिकतर काम घर से ही कर रहे हैं इसी बीच काम को आसान बनाने के लिए ज़ूम और गूगल मीट जैसी एप्प्स काफी प्रचलित हो रही हैं वही हल ही में गूगल ने अपने मीटिंग एप्प Google Meet में कुछ नए फीचर अपडेट दिए है। जिससे होस्ट मीटिंग ज्यादा बेहतर तरीके से कंट्रोल कर पाएगा।
इससे पहले तक Google Meet के सभी यूजर्स के पास माइक और कैमरा कंट्रोल रहता था। जिससे कई बार मीटिंग के दौरान व्यवधान पैदा हो जाती थी। इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी की तरफ से होस्ट को कैमरा और माइक्रोफोन कंट्रोल करने का ऑप्शन दिया गया है। ऐसे में अगर मीटिंग के दौरान मीटिंग का होस्ट चाहे, तो मीटिंग के सभी यूजर्स का कैमरा और माइक्रोफोन ऑफ कर सकता है।
गूगल जैसा फीचर पहले से ही Microsoft की तरफ से ऑफर किया जा रहा है। इसी तर्ज पर Google की तरफ से Google के Education Fundamentals और Educations Plus के सभी वर्कस्पेस के मीटिंग होस्ट को ज्यादा कंट्रोल्स दिये जा रहे हैं। साथ ही बाकी Google वर्कस्पेस में आने वाले दिनों में इस फीचर का अपडेट मिल जाएगा। मीटिंग होस्ट के पास अधिकार होगा कि वो सभी यूजर्स के माइक्रोफोन और कैमरा को म्यूट कर सकेगा।
हालांकि अगर जरूरत महसूस हो, तो यूजर्स खुद को अनम्यूट कर सकेंगे। जबकि सभी यूजर्स को म्यूट करने का फीचर केवल होस्ट के पास होगा। यह फीचर खासतौर पर डेस्कटॉप ब्राउजर को मिलेगा। लेकिन जल्द ही इस फीचर को iOS और एंड्राइड बेस्ड मोबाइल ऐप्स के लिए जारी किया जा सकता है। (Google Meet New Features 2021)
Also Read : Whatsapp New Features 2021 : वॉट्सएप लेकर आ रहा है ये कमाल फीचर जानकर झूम उठेंगे आप
Also Read : WhatsApp Pay में रजिस्टर करने का ये है सबसे आसान तरीका
महाराष्ट्र चुनाव में Swara Bhasker के पति फहाद अहमद को मिली हार, EVM मशीन को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव की…
India News (इंडिया न्यूज), Elected Assembly 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा…
India News (इंडिया न्यूज़),UP By Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर…
India News (इंडिया न्यूज), Kailash Vijayvargiya: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलने…