India News (इंडिया न्यूज), UPI Circle: गूगल ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2024 में अपने UPI ऐप के कई नए फीचर्स की घोषणा की है। गूगल पे यूजर्स को जल्द ही एंड्रॉयड और iOS ऐप में ये फीचर्स मिलने लगेंगे। गूगल ने बताया कि साल के अंत तक गूगल पे में ये फीचर्स जुड़ जाएंगे। गूगल ने इस फेस्ट में गूगल पे (GPay) में UPI सर्किल, UPI वाउचर या eRupi, Clickpay QR स्कैन, प्रीपेड यूटिलिटी पेमेंट, RuPay कार्ड से टैप एंड पे समेत कई फीचर्स जोड़े हैं। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया है। इसमें बिना बैंक अकाउंट के भी UPI पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। गूगल पे में भी जल्द ही ये फीचर लाया जाएगा। कंपनी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में इसकी घोषणा की है। तो आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में…
क्या गाजा में अब और बढ़ेगी भुखमरी? इजरायल की एक गलती की वजह से UN ने रोका वर्ल्ड फूड प्रोगाम
UPI सर्किल एक डेलिगेटेड पेमेंट सिस्टम है, जिसमें पूरे डेलिगेशन वाले प्राइमरी यूजर अपने भरोसेमंद सेकेंडरी यूजर को सर्किल में जोड़ सकते हैं। अगर सेकेंडरी यूजर के पास बैंक अकाउंट नहीं है, तो भी वह प्राइमरी यूजर के अकाउंट का इस्तेमाल करके यूपीआई पेमेंट कर सकेगा। हालांकि, यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए खर्च की सीमा तय है। हर डेलिगेशन के लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन की सीमा 15,000 रुपये प्रति महीने और अधिकतम 5,000 रुपये होगी।
एनपीसीआई के मुताबिक, आंशिक डेलिगेशन में प्राइमरी यूजर अपने सेकेंडरी यूजर के पेमेंट रिक्वेस्ट को अधिकृत कर सकता है। प्राइमरी यूजर पिन डालकर यूपीआई पेमेंट ट्रांजैक्शन पूरा कर सकेगा। एक प्राइमरी यूजर यूपीआई सर्किल में अधिकतम 5 सेकेंडरी यूजर को जोड़ सकता है। साथ ही, कोई भी सेकेंडरी यूजर सिर्फ एक प्राइमरी यूजर का डेलिगेशन स्वीकार कर सकता है। यूपीआई सर्किल में सिर्फ प्राइमरी यूजर का बैंक अकाउंट ही यूपीआई से जुड़ा होता है। सिर्फ प्राइमरी यूजर ही किसी सेकेंडरी यूजर के पेमेंट को अधिकृत कर सकता है।
शुगर आपका भी नहीं हो रहा कंट्रोल? ये उपाय आपके लिए होगा फायदेमंद
ब्रिटेन में सबसे अधिक वेतन पाने वाले कैदी को पिछले साल 46,005 डॉलर (38,84,491 रुपये)…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police Encounter: दिल्ली के संगम विहार इलाके में दिल्ली पुलिस…
India Canada Relations: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की तीखी…
India News इंडिया न्यूज़),Bihar Today's Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Today AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में इस समय सर्दी का प्रभाव बढ़ता जा रहा…