Google Pixel 6, Pixel 6 Pro launched
Google Pixel 6, Pixel 6 Pro launched ; गूगल (Google) ने पिक्सल 6 (Pixel 6) और पिक्सल 6 प्रो (Pixel 6 Pro) smartphone को लॉन्च कर दिया है। Google का दावा है कि उसके नए फ़ोन बड़े अपग्रेड लाते हैं. दोनों फोन में शानदार डिजाइन और गजब कैमरा है. दोनों फोन को लेकर काफी समय से चर्चा थी और कई खुलासे हुए थे। कुछ गलत साबित हुए तो कुछ सही। आइए जानते हैं Pixel 6 और Pixel 6 Pro की कीमत और फीचर्स…
Also Read : Realme ने लॉन्च की अपनी नई स्मार्टवॉच जानिए इसके खास फीचर्स
यह फोन ड्यूल-सिम पर काम करता है। यह एंड्रॉइड 12 के साथ आता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन Google के Tensor SoC से लैस है। इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.85 है। दूसरा12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें लेजर डिटेक्ट ऑटोफोक्स और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन मौजूद हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Also Read : Realme GT Neo 2T हुआ लॉन्च, जानिए क्या है ख़ास
यह फोन भी ड्यूल-सिम पर काम करती है। इसमें भी एंड्रॉइड 12 दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3120 है। इसमें 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूट, 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर दिया गया है। फोन में 11.1 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Pixel 6 की तरह Pixel 6 Pro में भी मैजिक इरेजर, मोशन मोड, रियल टोन, फेस अनब्लर और अन्य कस्टम फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
Pixel 6 की कीमत 128GB 45 हजार रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए 699 डॉलर (52,516 रुपये) है. जबकि Pixel 6 Pro की कीमत 128GB 67,542 रुपये है. दोनों फोन पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 28 अक्टूबर को खरीदने के लिए इनकी बुकिंग स्टार्ट है। पिक्सल 6 सॉर्टा सीफोम, किंडा कोरल और स्टॉर्मी ब्लैक में उपलब्ध होगा जबकि पिक्सल 6 प्रो को क्लाउडी व्हाइट, सॉर्टा सनी और स्टॉर्मी ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
Also Read : Tata Punch launch : कीमत 5.49 लाख रुपये, माइलेज भी शानदार
Pixel 6 में 50MP का कैमरा है और इसके साथ ही 114° फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ 12MP f/2.2 अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है। 50MP सेंसर में 82° फील्ड ऑफ़ व्यू, f/1.85 अपर्चर और 1/1.31” सेंसर आकार है।
Pixel 6 Pro में तीसरा रियर कैमरा दिया गया है – टेलीफोटो लेंस वाला 48MP सेंसर जो 4x ऑप्टिकल ज़ूम लाता है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा प्रो मॉडल पर 11.1MP सेंसर और नॉन-प्रो वेरिएंट पर 8MP सेंसर है।
Pixel 6 Pro के अंदर 5003mAh की बैटरी है। डिवाइस 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग हैं।
Also Read : पीने से पहले जान लें बादाम के दूध के साइड इफेक्ट्स
Pixel 6 के अंदर 4614mAh की बैटरी है Pixel 6 सीरीज एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स चलाएगी और इसे 5 साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त होंगे।
India News (इंडिया न्यूज)UP News: यूपी के कौशांबी जिले में एक महिला अपने प्रेमी पड़ोसी…
Payal Rohatgi Shared An Ugly Fighting Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi elections: दिल्ली में चुनावी महासंग्राम के लिए मैदान सज चुका है।…
तिरंगे में लिपटे पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर फूलों से सजे…
India News (इंडिया न्यूज),Baby John: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म 'बेबी जॉन'…
आंध्र प्रदेश से इंदौर तक भीख का सफर India News (इंडिया न्यूज),Indore News: मध्यप्रदेश के…