इंडिया न्यूज़,दिल्ली ( Indian Government ban chinese app): इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के निर्देशों पर सट्टेबाजी, जुए (गैंबलिंग) और अनधिकृत रूप से कर्ज देने में शामिल होने के आरोप में चीन सहित विदेशी इकाइयों द्वारा संचालित 232 ऐप को बैन कर दिया है। बैन होने वाले सभी ऐप्स को लेकर सरकार का कहना है की, ये ऐप्स देश की आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर रहे थे।

इन सभी ब्लॉक ऐप्स को चीन के साथ कई अन्य विदेशी संस्थाएं भी चला रही थी। सरकार के अनुसार इन ऐप्स को इसलिए बंद किया गया है क्योंकि ये देश की आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर रही थी। हालांकि सरकार ने कौन सी 232 ऐप्स को ब्लॉक किया है अभी उसकी जानकारी खबर लिखते समय तक नहीं मिली है।

बता दें, इन ऐप्स को बैन करने से पहले भी सरकार कई बार चाइनीज ऐप्स को बैन कर चुका है, इन ब्लॉक ऐप्स की लिस्ट में लोकप्रिय PUBG और Camscanner जैसी लोकप्रिय ऐप भी शामिल है। इसके अलावा सरकार ने सितंबर 2020 में डेटा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए चीन सहित विदेशी इकाइयों द्वारा संचालित 117 चीनी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया था।

Also Read: कल सात फेरे लेकर एक-दूजे के होंगे सिड-कियारा