India News (इंडिया न्यूज़), BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर को लाया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द ही पूरे भारत में 4जी सर्विस लॉन्च करने जा रही है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL की 4G सर्विस अगस्त तक लॉन्च हो सकती है। कंपनी अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान भी लॉन्च कर रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, कंपनी नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नए टावर भी लगा रही है। आने वाले कुछ महीनों में कंपनी कई जगहों पर नए 4G टावर लगाने जा रही है।
BSNL रिजार्ज पर मिल रहा शानदार ऑफर
BSNL ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है कि अगर यूजर्स इन दोनों प्लान से अपने नंबर को रिचार्ज करते हैं तो उनके पास 5 लाख रुपये का बंपर इनाम जीतने का मौका है। इसके लिए BSNL ने हार्डी गेम्स के साथ साझेदारी भी की है। कंपनी यूजर्स को सोना जीतो कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कह रही है। इस प्रतियोगिता में केवल इन दोनों रिचार्ज प्लान वाले उपयोगकर्ता ही भाग ले सकते हैं।
BSNL का 118 रुपये वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 20 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स देशभर में किसी भी नंबर पर फ्री कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग भी ऑफर की जा रही है। बीएसएनएल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 10GB हाई स्पीड डेटा भी ऑफर किया जा रहा है।
BSNL का 153 रुपये वाला प्लान
BSNL के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 26 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को देशभर में फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। यह रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 1GB डेटा और 100 फ्री एसएमएस का फायदा मिलता है। कुल मिलाकर यूजर्स को 26GB डेटा ऑफर किया जा रहा है।