ऑटो-टेक

कार का ‘Sunroof’ खोलने पर भारी चालान! जानिए क्या है नियम?

India News (इंडिया न्यूज): कार का सनरुफ खोल कर हवा से बाते करना किसे अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन कई बार ऐसा करना भारी पड़ सकता है। आज कल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं।

कई बार नियमों का उल्लंघन भी कर देते हैं। अक्सर ऐसे रील्स आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे किसी की जान को खतरा हो सकता है। ऐसे एक दो नहीं बल्कि कई मामले सामने आते रहते हैं। एक ताजा मामले पर नजर डालते हैं।

ताजा मामला

हाल ही में  सोशल नेटवर्किंग साइट ‘X’ (ट्विटर) पर एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया। उस वीडियो में एक युवक कार का सनरूफ खोलकर स्टंट दिखा रहा था। ये मामला नोएडा के सेक्टर 18 का है। धीरे-धीरे ये वीडियो वायरल हो गया।

तब जा कर ये  मामला पुलिस के संज्ञान में आया। फिर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। वीडियो की मदद से गाड़ी की पहचान की गई और पर  26,000 रुपये का चालान काटा गया। जान लें कि पुलिस ने कई धाराओं के तहत ये चालान काटा है।

 

क्या  है नियम

लापरवाह ड्राइविंग के कारण हर दिन ना जाने कितने लोग काल के गाल में समा जाते हैं। इसे रोकने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) 1988 में कई सख्त प्रावधान किए गए हैं।

इसके धारा 184  में खतरनाक ड्राइविंग का जिक्र है। जिसके अनुसार यदि आप निर्धारित गति से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए पाए जाते हैं, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहन या पैदल यात्रियों के जीवन को खतरा या परेशानी होती है, तो आपको कम से कम 5000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

वहीं अगर आपके लापरवाह ड्राइविंग के कारण सड़क पर अन्य लोगों के जीवन को खतरा होता है तो अधिनियम के तहत एक साल के सजा के पात्र होंगे।

इसके अलावा अगर आप तीन साल के भीतर फिर से ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं, तो सजा के तौर पर दो साल तक की जेल या 10,000 रुपये या उससे भी ज्यादा का जुर्माना देना पड़ सकता है।

धारा 184 हमेशा अपराध के समय वाहन की भौगोलिक स्थिति, मौसम की स्थिति और यातायात की स्थिति को ध्यान में रख कर लगाया जाता है।

धारा 184 के तहत अपराध

  • रेड लाइट सिग्नल जंप करना
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या किसी अन्य हैंडहेल्ड डिवाइस का उपयोग करना
  • यातायात अधिकारियों के रोके जाने पर वाहन न रोकना
  • गलत तरीके से वाहनों को ओवरटेक करना
  • यातायात के विपरीत दिशा में वाहन चलाना
  • लापरवाही से गाड़ी चलाने से अन्य लोगों की जान खतरे में डालना।

जान लें कि मोटर व्हीकल एक्ट में स्पष्ट रूप से ‘सनरूफ’ शब्द का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन अगर कोई लापरवाही से गाड़ी को चलाकर कोई खतरा पैदा करता है तो कार्रवाई होगी। इतना जरुर है कि ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए  ट्रैफिक पुलिस धारा 184 (F) का उल्लंघन मानते जुर्माना लगा रही है।

यह भी पढ़ें: गाड़ी का Brake-Fail क्यों होता है, जानिए इन हालातों में क्या करें

Reepu kumari

Recent Posts

जयपुर में LPG और CNG ट्रक में हुई भीषण टक्कर, कई गाड़ियों में लगी आग, हादसे में 5 लोगों की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक हादसा भांकरोटा इलाके के एक निजी स्कूल के पास हुआ है। इस…

14 minutes ago

64 वर्गफीट जमीन के टुकड़े के लिए युवक की पीटकर हत्या, 10 दिन पहले भी हुआ था विवाद

India News (इंडिया न्यूज),Hardoi:संडीला कोतवाली क्षेत्र के ककरौआ मजरा मलेहरा में जमीन के टुकड़े के…

4 hours ago

Today Horoscope: इन 4 राशि वालो के हाथ में होगा आज हुकुम का इक्का, जानें कैसा रहेगा आज का राशिफल

Today Rashifal of 20 December 2024: 20 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…

4 hours ago

शौचालय टंकी निर्माण के दौरान हादसा, JCB से दीवार तोड़ निकाला गया शव

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में शौचालय टंकी शटरिंग निर्माण के दौरान हुए…

5 hours ago