India News (इंडिया न्यूज), Hero Glamour 2023: हीरो ग्लैमर बाइक हुई लॉन्च, जानें क्या है इसके माइलेज और फीचर के बारे में Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारतीय बाजार में अपडेटेड Glamour (ग्लैमर) बाइक को भारत में लॉन्च किया है। इसे दो वैरिएंटो में- ड्रम और डिस्क में बेचा जाएगा। हीरो ग्लैमर ड्रम वैरिएंट की कीमत 82,348 रुपये और डिस्क वैरिएंट की कीमत 86,348 रुपये रखी गई है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। हीरो ने अपडेटेड ग्लैमर मोटरसाइकिल के लिए तीन नई कलर स्कीम पेश को पेश की हैं। कैंडी ब्लेज़िंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक। भारतीय बाजार में हीरो ग्लैमर का मुकाबला TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125), Bajaj Pulsar 125 (बजाज पल्सर 125) और Honda Shine (होंडा शाइन) जैसी मोटरसाइकिलों से
बता गदें कि, 2023 हीरो ग्लैमर को पावर देने वाला 125 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो एयर-कूल्ड है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.68 बीएचपी का पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। यह हीरो के i3S आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है और इंजन अब OBD2 के अनुरूप है और यह E20 ईंधन पर भी चल सकता है। हीरो नई ग्लैमर के लिए 63 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा कर रहा है।
वही मोटरसाइकिल के लूक और डिजाइन की बात करें तो यब देखने में काफी शानदार है। इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी विभिन्न जानकारी दिखाता है। इसके अलावा हीरो ने मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर भी जोड़ा है। हीरो ने राइडर और पिलियन सीट की ऊंचाई भी क्रमशः 8 मिमी और 17 मिमी कम कर दी है।’
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज), Chandrashekhar Azad Statement: नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Bus Accident: लखनऊ में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया…
India News(इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय…
Raja Jaichand: भारत इतिहास का वो सबसे गद्दार राजा जो बना था गुलामी की वजह
India News (इंडिया न्यूज), MP News: आजादी के 77 साल बाद भी बुंदेलखंड क्षेत्र के…
इस बात का भी दावा किया गया है कि यह अड्डा 500 मीटर की गहराई…