India News (इंडिया न्यूज़), Hero Passion Plus, नई दिल्ली: देश की लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर 100cc पैशन प्लस बाइक को एक नए रूप में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की तीन साल से ज्यादा समय के बाद वापसी हुई है। 2020 में इसे बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा न कर पाने के कारण बंद कर दिया गया था।
ये हुआ है बदलाव
2023 हीरो पैशन प्लस का डिजाइन इसके पहले वाले मॉडल जैसा ही है। हालांकि बॉडी पैनल पर कुछ नए ग्राफिक्स को पेश किया गया है। इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन- स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे में लॉन्च किया गया है। हीरो पैशन प्लस में IBS के साथ ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स हैं। साथ ही बाइक के रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
पावरट्रेन
नई हीरो पैशन प्लस में एक 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। फिलहाल इस बाइक की माइलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इससे वास्तविक परिस्थितियों में लगभग 60 kmpl की माइलेज मिलने की उम्मीद की जा रही है।
इतनी है कीमत
2023 हीरो पैशन प्लस को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 75,131 रुपये है। पैशन प्लस का सीधा मुकाबला होंडा शाइन 100 से होगा, जिसमें एक 98.98 cc का बीएस 6 इंजन मिलता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 65 हजार रुपये है।
ये भी पढ़ें – व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया चैनल्स टूल, जानिये क्या है इसकी खासियत